दरअसल, ब्रिटेन का पांच वर्षीय बच्चा ऑस्कर सक्सेलबी ली ब्लड कैंसर से जूझ रहा है। उसे स्टेम सेल्स और खून की जरुरत है। जिसके लिए पिटमासटन प्राइमरी स्कूल ने ऑनलाइन विज्ञापन डालकर ऑस्कर की मदद की मांग की थी। बिना दो बार सोचे 4800 लोग ऑस्कर की मदद करने स्कूल पहुंच गए।