Home Omg Trending News Australian Sperm Donor Fathers Over 60 Kids This Is How He Was Exposed

Ajab Gajab: 60 हमशक्ल बच्चों की कहानी सुनकर रह जाएंगे हैरान, एक शख्स निकला सभी का पिता

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 20 Feb 2023 04:53 PM IST
सार

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोगों के होश तब उड़ गए जब पता चला कि 60 बच्चों का बाप एक ही शख्स है। इतना ही नहीं सभी बच्चों की शक्ल भी एक जैसी है।

विज्ञापन
60 हमशक्ल बच्चों की कहानी सुनकर रह जाएंगे हैरान
60 हमशक्ल बच्चों की कहानी सुनकर रह जाएंगे हैरान - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Australian Sperm Donor Fathers Over 60 Kids: फिल्म ‘विक्की डोनर’ में आपने देखा होगा कि कैसे एक शख्स स्पर्म डोनेट करता है और पैसे कमाता है। स्पर्म डोनेशन का काम करके वह एक दिन बेहद अमीर बन जाता है। ऐसा केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल में भी होता है। बहुत सारे लोग स्पर्म डोनेट करके लोगों की मदद करते हैं। इन लोगों का मानना होता है कि स्पर्म बर्बाद करने से अच्छा है कि यह किसी की खुशी का कारण बन जाए। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोगों के होश तब उड़ गए जब पता चला कि 60 बच्चों का बाप एक ही शख्स है। इतना ही नहीं सभी बच्चों की शक्ल भी एक जैसी है। मामले का खुलासा एक पार्टी के दौरान हुआ जब सभी दंपति अपने बच्चों के लेकर वहां पहुंचे। ऐसे में उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...

मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक स्पर्म डोनर ने LGBTQ+ समुदाय के कई लोगों को स्पर्म डोनेट किया। नियम के अनुसार, एक बार में केवल एक ही डोनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लेकिन इस शख्स ने चार अलग-अलग नाम बताकर कई लोगों को स्पर्म डोनेट कर दिए। ऐसे में जब बच्चे पैदा हुए तब तक सब ठीक था, लेकिन एक दिन जब एक गेट टुगेदर पार्टी में सब मिले तो बच्चों को देखकर पेरेंट्स हक्के-बक्के रह गए। इन परिवारों में दूर-दूर तक कोई रिश्ता न होने के बाद भी 60 बच्चों की शक्ल एक जैसी थी।

दरअसल, LGBTQ+ समुदाय के 60 जोड़े आईवीएफ तकनीक से पेरेंट्स बने थे, लेकिन जब उन्होंने सभी बच्चों की शक्ल एक जैसी पाई तो वह अस्पताल पहुंचे। यहां पता चला कि एक ही स्पर्म डोनर ने अलग-अलग क्षेत्रों के अस्पताल में अपना ना बदल कर स्पर्म डोनेट किया है।

पूरे ऑस्ट्रेलिया के आईवीएफ क्लीनिक से उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की कई तो सारी कहानी सामने आ गई। दरअसल, उसने फेसबुक के जरिए एड निकाल कर तमाम लोगों को स्पर्म डोनेट किया। साथ ही कुछ क्लीनिक ने डोनर के साथ मिलकर धोखाधड़ी भी की। ऑस्ट्रेलिया में स्पर्म डोनेशन में धोखाधड़ी गैरकानूनी है। ऐसे में आरोपी को 15 साल तक की जेल भी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree