Home Facts Why Wells Are Round In Shape Know The Scientific Reason Interesting Facts

Interesting Facts: आखिर गोल आकार का ही क्यों होता है कुआं? जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 20 Feb 2023 01:27 PM IST
सार

आपने न जाने कितनी बार कुआं देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि इसका आकार हमेशा गोल ही क्यों होता है? अगर आपका जवाब ना है तो आइए आज हम आपको बताते हैं।
 

विज्ञापन
आखिर गोल आकार का ही क्यों होता है कुआं
आखिर गोल आकार का ही क्यों होता है कुआं - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Why Wells Are Round In Shape: हमारे आस पास कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर देखते हैं, लेकिन उसे लेकर हमारे मन में कोई सवाल नहीं आता है। हालांकि देखा जाए तो हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है पर हम उसे एक परंपरा या चलन समझ लेते हैं और उसके बारे में जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं। ऐसे में बात करें एक कुएं की तो आपने न जाने कितनी बार कुआं देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि इसका आकार हमेशा गोल ही क्यों होता है? अगर आपका जवाब ना है तो आइए आज हम आपको बताते हैं।

गांव देहात में अक्सर गोलाकार कुआं देखने को मिलता है, लेकिन आपने शायद ही कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की होगी। आज हम आपको बताएंगे कि कुआं चौकोर या त्रिकोण क्यों नहीं होता। आखिर यह हमेशा गोल ही क्यों होता है? दरअसल, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है आइए इसके बारे में जानते हैं।

कुएं का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। पुराने समय में ग्रामीण इलाके कुएं के पानी पर ही निर्भर रहा करते थे। आज भी कई जगह पर लोग कुएं से पानी निकालकर इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई गांवों में समय के साथ विकास हुआ और नल, बोरिंग, ट्यूबवेल ने कुएं की जगह ले ली। यह कुएं गोल आकार के ही होते हैं जबकि पानी तो चौकोर और षटकोण या तिकोने कुएं में भी रह सकता है, तो आखिर क्या वजह है कि इसे गोल आकार में ही बनाया जाता है। दरअसल, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है। गोलाकार कुएं की उम्र को लम्बा रखने के लिए निर्धारित किया गया है। चाहें तो कुएं को चौकोर, षटकोण या त्रिकोण जैसे आकार में भी बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसे में उसकी उम्र ज्यादा नहीं होगी।

गोल आकार के पीछे है यह वैज्ञानिक कारण
कुएं में जितने ज्यादा कोने होंगे उन कोनों पर  पानी का दबाव उतना ही अधिक पड़ेगा, जिससे जल्द ही उनमें दरारें पड़ने लगेंगी और वह कम समय में ही धंसने लगेंगे। वहीं गोलाकार कुएं के साथ ऐसा नहीं होता है। इसमें सारी दीवार बराबर होने के कारण पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान होता है। ऐसे में यह कुएं दशकों तक बरकरार रहते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree