Home Omg Why Do Doctors Wear Green Clothes In Operation Theatre Know This Interesting Fact

Interesting Facts: सर्जरी के वक्त हरे रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं डॉक्टर? जानिए इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 13 Feb 2023 06:10 PM IST
सार

क्या आपने कभी सोचा है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टर हरे रंग का ही कपड़ा क्यों पहनते हैं? आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताएंगे, आइए जानते हैं...

 

विज्ञापन
सर्जरी के समय हरे रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं डॉक्टर
सर्जरी के समय हरे रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं डॉक्टर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Why is green Colour used in Operation Theatre: किसी न किसी वजह से हम सभी का अस्पताल और डॉक्टरों से सामना जरूर होता है। आपने देखा होगा कि सर्जरी के दौरान डॉक्टर हरे रंग के कपड़े पहने होते हैं। कभी-कभी किसी सर्जन को नीले रंग के कपड़े में भी देखा जाता है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि इसकी वजह क्या है? शायद ही कोई चिकित्सक कभी लाल या पीले रंग के कपड़ों में सर्जरी करता हो। अगर आपके मन में भी इसको लेकर सवाल है, तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब बताएंगे। दरअसल इसके पीछे विज्ञान है। आइए जानते हैं कि सर्जरी के समय डॉक्टर हमेशा हरे रंग के ही कपड़े क्यों पहनते हैं?

यह है असली वजह
जब हम किसी रोशनी वाली जगह से आकर अचानक घर में प्रवेश करते हैं तो आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और हमें सही से दिखाई नहीं देता है। ऐसे में यदि हम हरे या नीले रंग के संपर्क में आते हैं, तो आंखों को काफी आराम मिलता है। यही कारण है कि ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर भी हरे और नीले रंग के कपड़े पहने होते हैं। दरअसल, हरा और नीला रंग प्रकाश के स्पेक्ट्रम पर लाल के विपरीत होता है। ऑपरेशन के दौरान सर्जन का ध्यान अधिकतर लाल रंग पर ही होता है। ऐसे में कपड़े का हरा या नीला रंग न सिर्फ एक सर्जन की देखने की क्षमता को बढ़ाता है बल्कि उन्हें लाल रंग के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने में भी मदद करता है।

आयुर्वेद में भी कहा गया है ऐसा
एक सर्जन के मुताबिक, दुनिया के सबसे पहले सर्जन माने जाने वाले सुश्रुत (Sushruta) ने आयुर्वेद में भी सर्जरी के दौरान हरे रंग के कपड़ों के इस्तेमाल के बारे में लिखा है। लेकिन इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताई गई है। 

पहले थी अगल परंपरा
आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर्स के नीले या हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा बहुत पहले नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पहले सर्जन और हॉस्पिटल के कर्मचारी सफेद रंग के कपड़े पहनते थे। लेकिन साल 1914 में एक डॉक्टर द्वारा इसे बदल दिया गया, जिसके बाद से यह ड्रेस कोड ही पहना जाता है। वहीं आजकल कुछ डॉक्टर्स नीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree