Home Omg Uttar Pradesh Kanpur After Some Week Of Marriage Husband Found That Her Wife Is Transgender

जांच के बाद पता चला पत्नी है ट्रांसजेंडर, पति ने दर्ज करवाई ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 22 Jun 2021 05:56 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर भारत में शादी से पहले ये देखा जाता है कि या तो वर पक्ष के लोग अपने बेटे से जुड़ी कई चीजें लड़की के परिवार वालों को नहीं बताते, या फिर लड़की के परिवार वाले अपनी बेटी से जुड़ी कई गुप्त बातें लड़के के परिवार वालों से साझा नहीं करते। इस कारण विवाह के बाद की जिंदगी में दोनों के बीच तनाव देखने को मिलता है और दोनों ही पति-पत्नी एक दूसरे के साथ खुश नहीं होते। कई मामलों में दोनों को एक दूसरे के साथ तलाक भी लेना पड़ता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शख्स का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसका विवाह अपनी ट्रांसजेंडर बेटी के साथ धोखे से करवाया। यही नहीं शख्स ने ससुराल वालों के खिलाफ शादी के दौरान उसको और उसके परिवार वालों को धोखे में रखने का भी आरोप लगाया है।
शख्स द्वारा दर्ज की गई शिकायत की मानें तो शुरुआत में पत्नी अपने पति के साथ संबंध बनाने में असहज थी। अक्सर जब भी पति उसके साथ संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त करता। वह कोई ना कोई बहाना बनाकर उसे मना कर देती। इसे देखते हुए पति को कुछ-कुछ शक हुआ। इसके बाद उसने अपनी पत्नी का मेडिकल जांच करवाया। जांच के बाद जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि उसकी पत्नी एक ट्रांसजेंडर है। शिकायत में शख्स ने इस बात का भी दावा किया कि उसकी पत्नी के जननांग पूरी तरह विकसित नहीं थे।
इस कारण वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पा रहा था। इस घटना पर बयान देते हुए पुलिस निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि "शास्त्री नगर निवासी ने जिले के पनकी क्षेत्र की एक महिला से शादी की थी। इसके बाद दुल्हन, दूल्हे के साथ संबंध बनाने में असहज महसूस कर रही थी। इस पर जब दूल्हे ने पूछा तो कहा कि उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या है।"
आगे उन्होंने बताया -  "कुछ दिन बीतने के बाद लड़के को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है। अंत में मेडिकल जांच के बाद इस बात का पता चला कि उसकी पत्नी एक ट्रांसजेंडर है, तो ये सुनते ही पति दंग रह गया। उसे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था।"
पीड़ित पति का कहना है कि उसके और उसके परिवार वालों के साथ धोखा हुआ है। उसने मेडिकल रिपोर्ट के साथ अपने ससुराल वालों पर मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने दुल्हन, उसके माता-पिता और शादी करवाने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 की तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि "हमने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की शुरुआत हो चुकी है और उसी के आधार पर आरोपियों को दंड दिया जाएगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree