Home Omg Uttar Pradesh Unique Baraat In Deoria Reaches Bride House By Bullock Carts Video Goes Viral

यूपी के देवरिया में निकली अनोखी बारात, एक दर्जन बैलगाड़ियों से बाराती पहुंचे दुल्हन के घर, देखिए वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 21 Jun 2021 01:01 PM IST
विज्ञापन
बैलगाड़ी पर बारात
बैलगाड़ी पर बारात - फोटो : Twitter/@ANINewsUP
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से जुड़ा कुछ ना कुछ अनोखा वायरल होता रहता है। कोरोना वायरस के प्रभाव में ऐसी कई अनोखी शादियां हुईं जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुए। कभी दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को बंबू स्टिक से वरमाला पहनाया तो कभी किसी ने पीपीई किट पहन कर सात फेरे लिए। ऐसे ना जाने कितने वीडियोज इंटरनेट पर खूब तेजी से ट्रेंड किए। इन वीडियोज का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। इसी कड़ी में इन दिनों उत्तर-प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखी बारात की चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। यह अनोखी बारात किसी गाड़ी या जीप से दुल्हन के घर पर नहीं पहुंची बल्कि बैलगाड़ियों के जरिए दूल्हा और बाराती लोग दुल्हन के घर पर पहुंचे। रास्ते में जिस किसी ने भी इस बारात को देखा वह बस देखता ही रह गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस अनोखी बारात की चर्चा हर तरफ हो रही है।
यह बारात देवरिया जिले के कुशहरी गांव से पकड़ी बाजार जा रही थी। इस दौरान बरसात का मौसम हो रखा था। इसके बावजूद कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस अनोखी बारात को देख रहे थे। बारात में कई सारी बैलगाड़ियां थीं। इन बैलगाड़ियों में दूल्हा समेत सभी बाराती सवार थे। हालांकि इस बारात में कोई डीजे नहीं था बल्कि लोग फरुआही लोक नृत्य पर थिरकते हुए दिखे।
कई सालों पहले जब किसी के पास घोड़ा-गाड़ी नहीं हुआ करती थी। उस दौरान लोग बैलगाड़ियों पर सवार होकर दुल्हन के घर पर जाते थे।  इसी पर दूल्हे छोटे लाल ने बताया कि इसी परंपरा को जीवित करने के लिए उसने अपनी बारात बैलगाड़ी पर निकाली। आगे उन्होंने कहा - "मैंने यह पहले से ही सोच रखा था कि जब भी मेरी शादी होगी में अपनी बारात को बैलगाड़ी पर ले जाऊंगा, ताकि पुरानी परंपरा को लोग आज के समय में देख सकें।"
 देखें वीडियो
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छोटे लाल मुंबई में फिल्मों की शूटिंग टीम में काम करते हैं। बारात में करीबन 12 बैलगाड़िया थीं। बारिश से लोगों को बचाया जा सके इसलिए बैलगाड़ियों के ऊपर प्लास्टिक लगाया गया था। कई बारातियों ने बताया कि ये हमारी परंपरा तो है ही साथ ही साथ हमने बैलगाड़ी पर इस बारात के जरिए डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ भी संदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree