शेर को जंगल का राजा तो कहा ही जाता है, लेकिन इसके साथ ही वह एक बेहद ही खतरनाक और जानलेवा जानवर भी है, जिससे बच कर रहने में ही भलाई है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर अचानक आपके सामने कोई शेर आ जाए या आपको पकड़ ले, तो आपकी क्या हालत होगी? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जैसे ही पिंजरे में कैद शेर के करीब जाती है, वह उसे झट से पकड़ लेता है और फिर कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद शायद आपने न की हो।
दरअसल, शेर उस महिला से गले मिलने लगता है और वो भी ऐसे, जैसे वो उसकी कोई रिश्तेदार हो। शेर और महिला के गले मिलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इनकी दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सबसे क्रूर भी सबसे वफादार हो सकता है। इंसानों से बेहतर! जुपिटर (शेर का नाम) को ऐना ने एक ट्रेवलिंग सर्कस से बचाया था और उसके बाद उसे एक नया घर मिल गया था।'
देखिए वी़डियो:-
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जैसे ही पिंजरे में कैद शेर के करीब जाती है, वह उसे झट से पकड़ लेता है और फिर कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद शायद आपने न की हो।