Home Omg Virat Kohli Cant Be Angry Before January 2020

विराट का अगर गुस्सा फूटा तो समझो क्रिकेट से उनका नाता टूटा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 26 Sep 2019 05:21 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अपने दनदनाते गुस्से को लेकर फेमस विराट कोहली अब इसी खासियत का खामियाजा भुगत सकते हैं। अपने गुस्से को सबसे बड़ा हथियार मानने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को ICC की तरफ से चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि वो अपनी मर्यादा में रहें। 
 
भविष्य में विराट को मैदान पर संभलकर रहना पड़ेगा नहीं तो इसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के दौरान मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी गई थी। साथ ही आईसीसी ने कोहली को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया था। 
कोहली ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान अफ्रीकी गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स से बहस के दौरान कंधा टकराया था। इस मैच में भारत की पारी के दौरान विराट कोहली ब्यूरेन हेंड्रिक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे, तभी हेंड्रिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने हेंड्रिक्स को कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था। इसके बाद सजा के तौर पर आईसीसी ने कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया।
कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया था। सितंबर 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से यह ऐसा तीसरा मौका है, जब कोहली के रिकॉर्ड में डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया था। विराट के खाते में अब तीन डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं। इससे पहले कोहली को जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट के दौरान पहला और 22 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में दूसरा डिमेरिट अंक मिला था। 
विराट कोहली को अब जनवरी 2020 तक सावधान रहना होगा कि उन पर इस तरह का कोई आरोप दोबारा न लगे। जनवरी 2020 तक अगर उनपर इस तरह का और कोई आरोप लगता है तो उनके रिकॉर्ड में डिमेरिट पॉइंट की संख्या 4 हो जाएगी।  4 डिमेरिट पॉइंट होने के साथ आईसीसी के नियमों के तहत विराट कोहली पर एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी-20 मैचों का बैन लग सकता है।
 
आईसीसी के नियमों के मुताबिक जब एक खिलाड़ी के 24 महीनों में 4 या उससे अधिक डिमेरिट प्वॉइंट हो जाते हैं तो उस पर बैन लगाया जा सकता है। ऐसे में उस पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 में खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। अब भइया विराट कोहली जिनकी नाक पर गुस्सा रखा रहता है वो कैसे खुद को काबू कर पाएंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree