Home Omg Woman Seeks Divorce Because Husband Felt Choked By His Extreme Love

पति ने पत्नी से किया बेइंतहा प्यार , 'ऊबकर' पत्नी ने मांग लिया तलाक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 25 Aug 2019 06:21 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। आमतौर पर ऐसे फैसले पति-पत्नी आपसी मतभेद और प्यार की कमी के कारण लिए जाते है, लेकिन यूएई से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह उसके हद से ज्यादा प्यार करने पर दुखी हो गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों को शादी को अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है। महिला ने फुजैराह की एक शरिया अदालत में तलाक की अर्जी दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है। उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया।
खलीज टाइम्स ने शुक्रवार को बताया कि एक अनाम महिला ने फुजैराह की एक शरिया अदालत से कहा कि वह शादी के एक साल बाद अपने पति को तलाक देना चाहती है, क्योंकि वो उसे बेइंतहा प्यार करता है। महिला ने अदालत को बताया कि अत्यधिक प्यार और स्नेह से उसका दम घुटता है। इतना ही नहीं उसका पति घर साफ करने में भी उसकी मदद करता है। महिला ने बताया कि उसके पति के इस व्यवहार ने उसका जीवन नरक कर दिया है और वह अब उससे तलाक चाहती है।

 
महिला का कहना है कि मैंने पहल करने की कोशिश भी की कि कुछ विवाद हो जाए, लेकिन उनके साथ लड़ाई करना नामुमकिन लगा। हालांकि, कोर्ट नें यह केस टाल दिया। पति ने कोर्ट से अपनी पत्नी को केस वापस लेने की सलाह देने का आग्रह किया। उसने कहा- शादी के एक साल में जज करना ठीक नहीं है। हर व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है। 

 
वहीं, पति का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया। उसका मकसद एक परफेक्ट पति बनने का रहा है। यहां तक कि उसने कोर्ट से अपील की कि उसकी पत्नी को केस वापस लेने के लिए कहा जाए। कोर्ट ने पति-पत्नी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree