Home Panchayat Thief Swallowed A Gold Chain After Seeing Police

पुलिस को देख चोर की हालत हुई पतली, निगल गया था चेन तो दूसरी तरह से उगली

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 24 Aug 2019 07:23 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

चोर से सच उगलवाने के लिए पुलिस भी अनूठे तरीके निकालती रहती है और चोर भी पुलिस को देखकर अपने आप को बचाने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें करते रहते हैं। इन दिनों पुलिस और चोर का अनूठा रिश्ता सामने आया है।
 

मामला बीकानेर शहर का है जो थोड़ा दिलचस्प और हैरान करने वाला है। ऐसा इसलिए कि क्योंकि यहां एक चोर ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से सोने की चेन निगल ली। अब पुलिसवालों ने चोर से चेन निकलवाने के लिए जो किया, वह कुछ जरूरत से ज्यादा ही मजेदार था।
 

दरअसल, गंगाशहर इलाके में मंगलवार शाम एक महिला खरीदारी कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली। चेन छीनने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक चेन स्नैचर की पहचान की और उसे धरदबोचा और चोर ने भी खुद को पुलिसवालों से बचाने के लिए चेन निगल ली।
अब भईया पुलिस के हलक से प्राण सूख गए कि कही चोर चेन के साथ ही उपर वाले को प्यार न हो जाए इसलिए चेनस्नैचर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चोर का एक्स-रे कराया गया और एक्स-रे में सोने की चेन के टुकड़े साफ नजर आ रहे थे।
डॉक्टरों ने पुलिस वालों को एंडोस्कोपिक सर्जरी की बजाय उसे पोटेशियम से भरपूर खाना खिलाने की सलाह दी। डॉक्टर की सलाह मानकर पुलिस ने चेन निकलवाने का एक अनोखा तरीका ढूंढ़ा। पुलिस ने  चोर को एक दर्जन केला और दो पपीते खिलाए।
आखिरकार चोर ने 22 अगस्त की सुबह जब शौच किया, तो चेन बाहर आ गया। आपकी जानकारी के बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने गहनों को बरामदगी के लिए ऐसा कदम उठाया हो। इससे पहले 2018 में भी मुंबई पुलिस ने एक 70 वर्षीय महिला के मंगलसूत्र को पेट से निकलाने के लिए चोर को दो दिनों तक 96 केले खिलाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree