Home Panchayat Mumbai Police Claim That Rats Ate Drugs Worth Rs 3 4 Crore

इस खबर से गुस्से में चूहा समाज, बड़े आंदोलन की तैयारी

Updated Mon, 09 Oct 2017 05:04 PM IST
विज्ञापन
Mumbai Police Claim That Rats Ate Drugs Worth RS 3.4 Crore
विज्ञापन

विस्तार

चूहा समाज सदमे में है और आंदोलन की सोच रहा है। गणपति की सवारी मूसक को इस बात से नाराजगी नहीं है कि उनका मजाक बात बात पर उड़ाया जाता है, बल्कि हैरानी इस बात की है कि उन्हें अब ड्रग्सखोर कहा जा रहा है। जी हां, नागपुर के चूहों को गांजे की लत है, बिहार के चूहे शराब पीते हैं, ये खबरें तो आपने पिछले दिनों पढ़ी ही होंगीं, अब खबर है कि मुंबई के चूहे उनसे सी आगे निकल गए और और ड्रग्स का सेवन करने लगे।

मुंबई पुलिस की मानें तो करीब 34 किलो कैटामाइन नाम की करीब 3.4 करोड़ रुपये की ड्रग्स चूहे खा गए। मुंबई पुलिस ने 2014 में करीब 200 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया था और उसे सेवरी के कस्टम गोदाम में रखा था। ड्रग्स 20 सील बंद पैकेट्स में थी। लेकिन उनमें से 7 पैकेट खुले पाए गए और उनमें ड्रग्स की मात्रा भी कम थी। इस पुलिस वालों ने दावा किया है ड्रग्स को चूहों ने ही चट किया है। अगर कोई चोरी करता तो पूरा पैकेट चुराता।

इस बात पर चूहा समाज में खलबली मची है। चूहे एक जांच दल बनाकर अपने समाज का नाम बदनाम करने वाले आरोपी चूहों को खोज रहे हैं। हालांकि चूहों के ही एक दल ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह समाज को बदनाम करने की सरासर साजिश है।

उनका कहना है कि चूहे इंसानों के खाद्य पदार्थों का नुकसान करते हैं, ये बात तो जगजाहिर हैं, लेकिन अब उन पर भयंकर नशा करने का आरोप लग रहा है। यह बात कुछ हजम नहीं होती। कहीं ऐसा तो नहीं जनाब, हजम कोई और कर रहा हो और आरोप हम पर लग रहा हो। 

यानी शक के घेरे में मुंबई पुलिस भी है। खैर, अब चूहों को फंसाने की साजिश हैं या वे सच में गुनहगार हैं, फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन इतना सच है कि वो दिन दूर नहीं जब भ्रष्टाचार के दूसरे मामलों में भी चूहों पर आरोप लगेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree