आपने प्रेम के कई अजबोगरीब किस्से सुने होंगे जहां कई बार प्रेमी जोड़े ऐसे फैसले ले लेते है जिस कारण वे सारी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान करने वाले प्रेमी जोड़ों का मामला सामने आया है।
यहां की एक 20 साल की टोरी ओजेडा नाम की महिला के 4 पार्टनर है और टोरी इन सबके साथ ही रहती थी। यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि टोरी प्रेग्नेंट है और उसने फैसला लिया है कि उसके सभी बॉयफ्रेंड उसके बच्चे के पिता होंगे। टोरी के इस निर्णय में उसके चारों पार्टनर ने भी सहमती जताई है। इन पांचों ने मिलकर फैसला लिया है कि वे सभी मिलकर बच्चे का पालन पोषण करेंगे।
लोगों को जितना हैरान कर देने वाला इनका रिश्ता लगा उसे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली इनकी लव स्टोरीज है। एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक, टोरी अपने 3 बॉयफ्रेंड के साथ फ्लोरिडा (अमेरिका) के जैकसनविले के एक फ्लैट में रहती है. जबकि चौथा पार्टनर अलग रहता है।
टोरी ने बताया कि उसकी पहले बॉयफ्रेंड मार्क (18) से मुलाकात हाईस्कूल में हुई थी। इसके तक़रीबन 2-3 महीने के टोरी, ट्रैविस (23) के इश्क में पड़ गई. और-तो-और इसके बाद टोरी अपने म्यूचुअल फ्रेंड, एथन (22) और क्रिस्टोफर (22) को भी अपना दिल दे बैठी और इसी दौरान वो गर्भवती हो गई।
अब आपके मन में सवाल की घंटी तो जरूर बज रही होगी कि असल में टोरी के बच्चे का पिता कौन है? तो इस पर टोरी बताती है कि क्रिस्टोफर ही उसके होने वाले बच्चे का पिता है। हालांकि टोरी का कहना है कि प्रेग्नेंसी के वक्त के आधार पर शायद क्रिस्टोफर ही बच्चे का बायोलॉजिकल पिता है, लेकिन हम सब मिलकर उसे पालेंगे और चारों बच्चे के पिता बनेंगे। टोरी फरवरी में बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
आगे पढ़ें
चार ब्वॉयफ्रैंड के साथ रहने वाली महिला हुई गर्भवती, बच्चे के पिता को लेकर कही ये बात