कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है इसलिए कभी-कभार कुत्ता भी इंसानों के साथ मौज मस्ती कर लेता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी कुत्ते और इंसान की मौज-मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर 12 अक्टूबर को शेयर किया गया था। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
द डोडो में छपी खबर की मानें तो यह वीडियो मेटिन कैन (Metin Can Şene) नाम के शख्स की है। जो शनिवार सुबह-सुबह अपने घर को लौट रहा था, जहां गलियों में उसे एक कुत्ता मिला। वीडियो में आप में देख सकते है कि कुत्ता आदमी को देखकर अपनी पूंछ हिलाना शुरू कर देता है और आदमी की ओर बड़ी उत्सुकता से देखना शुरू कर देता है।
जिसका मतलब वे एक-दूसरे को पहले से ही जानते है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुत्ते को देखकर आदमी नाचना शुरू कर देता है। आदमी का सारा डांस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो भंयकर तरीके से वायरल हो रहा है। ये देखें वीडियो...
खबर लिखें जाने तक इस वीडियों पर 70,000 लाइक और करीब 5,700 रीट्वीट आ चुके है।
आगे पढ़ें
आधी रात में इस आदमी ने कुत्ते के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख आप भी हंसी रोकने में हो जाएंगे नाकाम