Home Fun American Universty And Smith College Running Course Related To Failure

नौकरी के लिए 'फेल' होना सिखा रही ये यूनिवर्सिटी!

Updated Mon, 03 Jul 2017 01:18 PM IST
विज्ञापन
Flaiure
Flaiure - फोटो : Flaiure
विज्ञापन

विस्तार

क्या आपने सोचा था कभी? कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी आपको फेल होना भी सिखाएगी और इसके लिए बकायदा प्रोग्राम चलाएगी, एडमिशन के साथ ये बताया जाएगा कि फेल होना क्या होता है? लेकिन ये सच है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी मैसाच्यूसेट के साथ स्मिथ कॉलेज ये प्रोग्राम चला रहा है। पूरा यकीन है कि आपकी सोच का घोड़ा सरपट दौड़ रहा होगा जो कह रहा होगा कि फेल होने का भी कोई कोर्स होता है क्या? कुछ एक तो, खुद को इस टॉपिक की पीएचडी दे चुके होंगे। 
 
जरा ठहरिए… ये वो वाला फेल होना नहीं सिखा रहे, दरअसल ये सिखा रहे हैं कि फेल होने के फायदे क्या हैं? फेल होने पर आप आगे कैसे बढ़ सकते हैं? अगर आप फेल हुए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। एक यूनीक आइडिया के साथ स्मिथ कॉलेज का ये प्रोग्राम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। कॉलेज में 'फेलिंग वेल' के नाम से बकायदा एक क्लास चलाई जा रही है। जहां लोग अपनी-अपनी विफलताओं के किस्से चटकारे लेकर सुना रहे हैं। 
 

उद्देश्य ये है कि लोगों को सिखाया जा सके कि फेल होने पर विफलता की बजाय नए मौकों के बारे में सोचना चाहिए। ऐसे लोगों के सेशन कराए जा रहे हैं जो जीवन में कई बार फेल हुए और आज एक अच्छी स्थिति में पहुंच चुके हैं। 
 
इस कोर्स में दाखिले की एलिजिबिलिटी भी बड़ी दिलचस्प है। अगर आप किसी रिश्ते, क्लास, स्पोर्ट्स, एग्जाम, दोस्ती या फिर किसी भी एक्टिविटी में फेल हुए हैं तो आप दाखिला लेने के लिए योग्य हैं। इस कोर्स को पास करने के बाद आपको फेलियर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अब आप सोचिए कि अगर आप इस कोर्स में दाखिला लेते हैं तो किस विफलता के बारे में बताएंगे। कोर्स पूरा होने के बाद अपने रेज्युमे या सीवी में कैसे लिखेंगे की आप 'फेलियर सर्टिफाइड' हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree