Home Fun Cooler With Auto Facility Runs Over Delhi S Road

जहां चाह वहां राह: ऑटो में ही फिट कर दिया कूलर

Updated Fri, 23 Jun 2017 12:18 PM IST
विज्ञापन
Auto Delhi
Auto Delhi - फोटो : Google.in
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है और जुगाड़ के मामले में तो दुनिया में हमारा कोई मुकाबला नहीं। हर 10 दस कदम के बाद आपको एक जुगाड़ काम करता दिखाई दे जाएगा। ऐसे ही एक जुगाड़ टेक्नोलॉजी का नायाब नमूना आपको देखने को मिलेगा दिल्ली की सड़कों पर। जहां एक ऐसा ऑटो फर्राटे के साथ चलता है जिसमे कूलर लगा है।  


दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी के प्रकोप का तोड़ निकालते हुए दिनेश भंडारी नाम के ऑटो चालक ने अपने कूलर में ऑटो फिट कर दिया है। अब इनके ऑटों में बैठने वाली सवारी को गर्मी में राहत मिलती है। वैसे भंडारी पहले दुकान चलाते थे लेकिन दिल्ली सरकार की मदद से उन्होंने ऑटो खरीद लिया।  


योर स्टोरी नाम के वेब पोर्टल से बात करते हुए उस्मान ने बताया कि एक घटना के बाद उन्हें ये आइडिया आया। जिक्र करते हुए वो बताते हैं कि एक बार भीषण गर्मी में उनके ऑटों में बैठी सवारी की तबियत बिगड़ने लगी थी, किसी तरह उसे घर तो पहुंचा दिया लेकिन मन में ये मलाल रहा कि अगर कूलर का तापमान कम कर पाता तो तबियत बिगड़ने में कुछ मदद हो पाती। काफी सोचने के बाद उस्मान ने अपने ऑटो में कूलर फिट करने की ठानी।  


उस्मान बताते हैं कि शुरुआत में लोग उनके इस आइडिया का मजाक उड़ाते थे लेकिन काफी मशक्कत के बाद वो अपने सपने को सच साबित करने में कामयाबी हासिल कर पाए। वह बताते हैं कि कई सारे पार्ट्स जोड़ने के बाद कूलर में पानी की समस्या आई। पहले तो एक प्लास्टिक के डिब्बे में पानी भरा लेकिन बाद में उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था बना दी जिसमे पानी की खपत कम होती है और बार बार भरने का झंझंट भी खत्म।


उस्मान की ये पहल वाकई काबिले तारीफ है। एसी कैब्स का दायरा तो बड़े शहरों में ज्यादा है छोटे शहरों में अभी भी ऑटों से ही ज्यादातर रास्ते तय होते हैं। ऐसे में उस्मान के आइडिया को एक सही आकार दिया जाए तो गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree