Home Fun Viral And Trending Delhi University Will Now Teach Students To Write Facebook Post

चेतन भगत के उपन्यास के बाद अब फेसबुक पोस्ट लिखना सीखेंगे डीयू के छात्र

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 27 Apr 2017 05:26 PM IST
विज्ञापन
du
du - फोटो : fuccha
विज्ञापन

विस्तार


दिल्ली यूनिवर्सिटी के बच्चों के लिए आए दिन कोई न कोई नया निर्देश जारी हो ही जाता है। कभी सेमेस्टर सिस्टम लागू होता है तो कभी ग्रेजुएशन को चार साल का कर दिया जाता है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अपने विषय के अलावा दूसरे कई अन्य विषय भी पढ़ने पड़ते हैं। अब यहां नए नियम के तहत पढ़ाई हो रही है। इस सिस्टम का नाम है सीबीसीएस यानी चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम। इसके अंतर्गत भी कई नए नियम लागू हुए हैं। कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में चेतन भगत का उपन्यास 'फाइव पॉइंट समवन' शामिल कर लिया गया है। इसे जेनरल एलेक्टिव पेपर के तौर पर शामिल किया गया था और सोशल मीडिया पर इस बात का बहुत मजाक उड़ाया गया था। लेकिन अब दिल्ली विश्वविद्यालय से एक नई खबर आई है।

अब अंग्रेजी साहित्य पढ़ने वाले बच्चों को फेसबुक पोस्ट लिखना सिखाया जाएगा। जी हां आपने सही सुना। यूनिवर्सिटी चाहती है कि इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। अंग्रेजी डिपार्टमेंट ने इस बारे में उन सभी कॉलेजों के पास एक प्रपोजल भेजा है और उनसे इस बारे में उनकी राय मांगी है। इसमें भारी-भरकम लेखन ही शामिल नहीं है बल्कि इसमें स्टूडेंट्स को ब्लॉग, कवर लेटर और दूसरे फेसबुक पोस्ट लिखना भी सिखाया जाएगा। 
 

ये सारी चीजें स्किल एनहैंसमेंट कोर्सेज (एसईसी) का हिस्सा होंगी। इस कोर्स का फाइनल फॉर्मेट सभी कॉलेजों से उनके सुझाव आने के बाद ही लिया जाएगा। इसकी डेडलाइन 1 मई रखी गई है। इसके बाद इसको लागू करने के लिए एकेडेमिक एंड एग्जीक्यूटिव काउंसिल के पास भेजा जाएगा।

आप ही सोचिए एक बेहतर फेसबुक पोस्ट क्या होता है इसे भला तय किया जा सकता है? आप भी तमाम लोगों को फॉलो करते होंगे, हो सकता है आपके दोस्त उस व्यक्ति को पसंद ना करते हों। ऐसे में एक आदर्श फेसबुक लेखन क्या है भला ये कैसे तय किया जा सकता है? लेकिन डीयू शायद स्क्रीनप्ले राइटिंग की तर्ज पर ही फेसबुक पर भी लिखने की सलाह देना चाहता है। क्या अब विश्वविद्यालय एक आदर्श सेल्फी लेकर उसे सही कैप्शन के साथ अपलोड करना भी सिखाएंगे?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree