Home Panchayat Bondage Worker Crisis In India Odisha Rajhansiya

मेरे परिवार की जिंदगी की कीमत, 18,000 रुपए

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 26 Oct 2016 01:00 PM IST
विज्ञापन
ईंट भट्ठा
ईंट भट्ठा - फोटो : source/getty
विज्ञापन

विस्तार

हम बड़े-बड़े घरों में रहना पसंद करते हैं। शहरों में बड़े मकान देख कर मन ही मन पकवान भी पकते हैं हमारे मन में। कभी हम भी बड़े घर में रहेंगे। अच्छे घर में रहेंगे। शौक होना अच्छी बात है। लेकिन कभी हम इसके पीछे के काले पर्दे में दबे सच को नहीं देख पाते। नहीं समझ पाते। गलती हमारी भी नहीं है। गलती हमारे इनफॉर्मेशन सिस्टम की है। जहां से हमें दिन रात मार-काट, पाकिस्तान और ड्रामेबाजी की खबरें मिलती हैं। लेकिन जरूरी बातें कहीं कोने से निकल जाती है। 

ऐसी ही एक बात अज हम बता रहे हैं आपको। घर। एक बार जमीन की खुदाई हो गई इसके बाद जो पहली चीज़ हमारे घर या मकान के बनने के लिए जरूरी होती है वो है ईंट। और ईंट बनते हैं भट्ठे में। ईंट के भट्ठे। एक-एक ईंट के भट्ठे में सैकड़ों लोग काम करते हैं। लेकिन ये सिर्फ काम नहीं करते ये अपना कर्ज चुका रहे होते हैं। ठेकेदार इन्हें कुछ एक हज़ार रुपए देता है और इसके बदल इनकी जिंदगी इन ठेकेदारों के नाम गु़लाम हो जाती है। 

ओडिशा के श्रीकृष्ण राजहंसिया ने अपने ठेकेदार से 18,000 रूपए लिए थे। जिसे वो आज तक अपने पूरे परिवार की कीमत पर चुका रहा है। हर दिन 14 घंटे काम करता है। दिनभर के काम की हाजरी होती है 250 रुपए। मिलता है 100 रुपया। दिनभर काम करना पड़ता है। और शाम को इनके बच्चों को ठेकेदार उठा कर ले जाते हैं। बच्चे रात वही बिताते हैं। वजह? वजह ताकि ये अपने घर से भाग ना जाएं। सबसे पहले इनका मोबाइल छीन लिया जाता है। 

अपने घर के आगे बैठे राजहंसिया कहते हैं, "हमें नहीं पता अकाउंट कैसे मेंटेन किया जाता है। हमारे पास खाने को कुछ नहीं है। हमारी मजबूरी है हमें काम पर फिर से जाना ही है। वरना हम भूखे मर जाएंगे। मेरी बीवी को भी काम पर जाना होगा। हमें अपना पेट भरना है।" 

"वहां हर वक़्त सिक्योरिटी होती है। जो लोगों पर नज़र रखते हैं। गाली गलोज़ तो आम बात है। जो थोड़ा काम नहीं कर पाता किसी भी वजह से, उसके आंख में मिर्ची रगड़ दी जाती है।"

 

और ये सब कुछ हो रहा है। देशभर में विकास के नाम पर हो रहे कंस्ट्रक्शन को ईंटे पूरी करने के लिए। हम विकास-विकास का राग अलापते हैं। कभी सोचते हैं इसके पीछे क्या कीमत चुकाई जा रही है। दूसरी बात किसका विकास, कैसा विकास? अगर विकास की कीमत किसी को इतनी महंगी पड़ रही है तब भी क्या हमें ऐसे विकास की जरूरत है? पहले लोगों का पेट भर जाए फिर बनाते रहेंगे यार स्मार्ट सिटी। 

राजहंसिया तो सिर्फ एक चेहरा हैं। इस बंधुआ मजदूरी में आज भी सैकड़ों नहीं हज़ारों लोग ऐसे ही फंसे हैं। इंडिया में आज भी सबसे ज्यादा बंधुआ मजदूर हैं। और हम कहते हैं, मेरा देश बदल रहा है। आपका उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान से मन भर जाए तब सोचिएगा। जय हो! 

Firkee.in बातें जो कहीं नहीं होती वो हम करते हैं! आते रहिए


source 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree