Home Bollywood Aamir Khan Secret Superstar Earns More Than 90 Million In China

आमिर खान के पीछे पागल हुए चाइना वाले, हर फिल्म तोड़ रही रिकार्ड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 02 Feb 2018 05:24 PM IST
विज्ञापन
आमिर
आमिर
विज्ञापन

विस्तार

अगर आपसे पूछा जाए कि चीन में कौन सा भारतीय फिल्मी सितारा सबसे प्रसिद्ध है, तो आपका जवाब क्या होगा? दिमाग पर थोड़ा जोर डालेंगे, फिर थोड़ा और ज्यादा, फिर ख्याल आएगा ये, कि यह कैसा सवाल है?

सवाल है। इन दिनों चीन में एक भारतीय सितारा वहां के स्‍थानीय फिल्मी सितारों को जबरदस्त टक्कर दे रहा है, उनकी हर फिल्म का चीनी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, वो सितारा है, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्ट आमिर खान। जी हां, आमिर की फिल्मों का चीनी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। आमिर की जो फिल्म भारत में औसत कमाई करती है वो चीन में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ डालती है।

ताजा वाकया है उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का। कुछ समय पहले आई आमिर की यह फिल्म चीन में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ती जा रही है, जबकि भारत में यह फिल्म औसत से कुछ ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी थी। बीते गुरुवार को ही इस फिल्म ने चाइना में रिलीज के 14 दिन यानि दो हफ्ते पूरे किए हैं और कमाई में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इससे पहले भी आमिर की दंगल फिल्म ने चीन में बंपर कमाई की है। इसे चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी माना जाता है। इसके अलावा आमिर की पीके और 3 इडियट्स भी चीन में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ चुकी हैं।
 
आलम ये है कि चीन की टॉप 10 कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अकेले आमिर की 5 फिल्में हैं। उनके बाद नंबर आता है बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान का। जिनकी बजरंगी भाईजान और सुल्तान चीन में खूब कमाई कर ुचुकी हैं।
 
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस मामले में थोड़ा पिछड़े नजर आते हैं। शाहरुख की फिल्में बेशक भारत में सारे रिकार्ड तोड़ती हों और उन्हें बॉलीवुड बादशाह कहा जाता हो लेकिन चीन में वो दोनों खान से पिछड़ते ही नजर आते हें। उनकी दिलवाले और माई नेम इज खान ही चीन में अपना जलवा दिखा पाई है।
 
खान तिगड़ी के अलावा भारत का बस एक ही सितारा है जो चीन में गदर मचा पाया है, वो हैं साउथ के सुपर हीरो प्रभाष, जिनकी बाहुबली 2 चीन में जबरदस्त हिट रही है। चलिए अब आपको बताते हैं चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों के बारे में।

दंगल    -               250 मिलियन डॉलर
सीक्रेट सुपरस्टार -  91 मिलियन
पीके                 -   53.4 मिलियन
बाहुबली 2         -   43.41 मिलियन डॉलर
धूम 3               -   35.4
बजरंगी भाईजान -  30.9 मिलियन डॉलर
3 इडियट्स        -   30.5 मिलियन डॉलर
दिलवाले            -  30.2 मिलियन डॉलर
सुल्तान              -  26 मिलियन डॉलर
माइ नेम इज खान - 23.5 मिलियन डॉलर
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree