Home Bollywood Amazing Facts About Film Bahubali

देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'बाहुबली' के लिए रोज़ 40 अंडे खाते थे प्रभास!

Updated Mon, 28 Mar 2016 03:10 PM IST
विज्ञापन
Prabhas-Bahubali-Movie
Prabhas-Bahubali-Movie
विज्ञापन

विस्तार

एक दिन में वर्ल्‍ड वाइड 60 करोड़ , 36 घंटे में 100 करोड़ और पांच दिन 200 करोड़ के ऊपर कमाई करने वाली फिल्‍म 'बाहुबली' को 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर पढ़े फिल्म 'बाहुबली' से जुड़े कुछ इंट्रस्‍टिंग फैक्‍टस:

भारत की सबसे महंगी फिल्म

37bad00ffb38495bdd9c73b73cd3c0ad_XLभारत मे बनने वाली सबसे महंगी फिल्म है- बाहुबली। इस काल्पनिक युद्ध पर आधारित फिल्म को बनाने मे 250 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसे तेलुगू और तमिल भाषाओं मे शूट किया गया था। इन्हें हिंदी और मलयालम मे भी रिलीज किया गया है।250 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्‍म में केवल स्‍पेशल और विजुअल इफेक्‍टस का खर्च ही 85 करोड़ है।

4000 सिनेमा घरों मे रिलीज

Bahubali-movie-Poster-HD-Wallpaperबाहुबली को 4000 सिनेमा घरों मे रिलीज किया गया है जिनमें 135 अकेले अमेरिका मे हैं।

200 दिनो में बना सेट

Bahubali-movie-shooting-real-imageफिल्‍म में राज्‍य का पूरा सेट लगाया गया जिसके लिए 1000 कामगारों 200 दिन लगातार काम किया।

अभिनेता प्रभास की क्लासेज़

Bahubali-Total-Collectionप्रभास ने ‘बाहुबली’ के लिए तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फू और घुड़सवारी सीखी।

वजन बढ़ाने के लिए रोज़ाना 40 अंडे खाए

bahubaliप्रभास और राणा ने अपना वजन 100 किलो से ज्यादा तक बढ़ाया था। वजन बढ़ाने के लिए कलाकारों को दिन मे 6-8 बार खाना खाना पड़ता था। इसमें हर चीज नॉनवे़ज ही होती थी। इसके लिए हर दिन का टारगेट 2000 से 4000 कैलोरी था। स्क्रिप्ट के मुताबिक, अपनी शरीर की बनावट को ढ़ालने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा।

एक्टर प्रभास ने अपनी शादी की पोस्टपोन

prabhas-baahubali3फिल्म के लीड एक्टर प्रभास को इसके लिए अपनी शादी को भी पोस्टपोन करना पड़ा था। इस फिल्म को बनने में 3 साल का समय लगा।

स्पेशल विजुअल इफैक्ट

14hyskm04-For-T_hy_2406871g'जुरासिक वर्ल्ड' और 'बाहुबली' फिल्मों मे एक ही विजुअल इफैक्ट टीम ने काम किया है।

लेंग्‍वेज किलकिली इस्‍तेमाल

prabhas-bahubali-shivudu-father-wide'बाहुबली' के लेखक मधन कार्की ने इस फिल्‍म में एक नई लेंग्‍वेज किलकिली इस्‍तेमाल की है जिसमें केवल 750 वर्डस हैं और 40 व्‍याकरण के नियम।

स्‍पेशल मक्‍के के खेत

magadheera-vfxफिल्‍म के केवल कुछ सींस के लिए 7 महीने लगा कर स्‍पेशियली मक्‍के के खेत लगाए गए पर वो बारिश से खराब हो गए और फिर फिल्‍म की शूटिंग बुल्‍गारिया के मक्‍के के खेतों में की गयी।

200 हाथियों का इस्‍तेमाल

baahubali-15कुछ दृश्‍यों को प्रभावशाली दिखाने के लिए कोरियोग्राफर पीटर हीन करीब 200 हाथियों और लोगों का इस्‍तेमाल किया। इतनी मेहनत और फिल्म की सफलता को देखते हुए इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलना तो बनता ही है।      
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree