Home Featured Curry Leaves Benefits Or Hair Know How To Use Curry Leaves On Hair In Hindi

Curry leaves Benefits: बालों के लिए चमत्कारी है करी पत्ता, जानें इस्तेमाल करने का आसान तरीका

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 26 Oct 2022 11:48 AM IST
विज्ञापन
curry leaves
curry leaves - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Curry leaves Benefits: आम तौर पर हर घर की रसोई में करी पत्ता आसानी से मिल जाता है। इसका इस्तेमाल न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। करी पत्ता बेहद गुणकारी होता है, जिसमें भर-भर के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ता हमारे बालों के लिए भी चमत्कारी साबित होता है? अगर आपकी जवाब ना है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको करी पत्ते से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही जानेंगे कि बालों के अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करी पत्ते का किसी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।  

करी पत्ते पोषक तत्व से भरपूर होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए पत्तों को पीस कर लेप बना लें और इसे सीधे अपने बालों की जड़ों में लगा लें। इसके अलावा करी पत्तों का सेवन करने से भी बाल काले, लंबे और घने होते हैं।

करी पत्ते में विटामिन बी1, बी3, बी9, और सी मौजूद होता है। साथ ही इसमें पाए जाने वाले आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। रोजाना करी पत्ते का सेवन करने से बाल काले लंबे और घने होने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

करी पत्ते का तेल
करी पत्ते का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्तों को सूखा लें। इसके बाद पत्तों का पाउडर बना लें। अब लगभग 4 से 5 चम्मच इस पाउडर को 200 एम एल नारियल या जैतून के तेल में मिक्स कर के उबाल लें।  उबलने के बाद तेल को ठंडा होने दें। अब इसे छानकर किसी एयर टाइट बोतल में रख दें। रोजाना रात को सोने से पहले इस तेल से अपने सिर की मालिश करें।

करी पत्ता के तेल से मिलने वाले फायदे
रोजाना रात को सोने से पहले इस तेल से अपने सिर की मालिश करें। वहीं करी पत्ता के तेल को यदि गुनगुना कर लगाया जाए तो इससे जल्दी असर होता है।

करी पत्ते का मास्क
बालों के लिए करी पत्ते का मास्क बनाना भी बेहद आसान है। सबसे पहले इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद थोड़ा दही मिलाएं और सीधा अपने बालों में लगा लें। अब इस मास्क को 20-25 मिनट बाद शैंपू से धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बाल काले और घने हो जाते हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree