Home Featured Makhana Khane Ke Nuksan In Hindi Who Should Avoid Eating Makhana Side Effects Of Makhana

Side Effects Of Makhana: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए मखाने, सेहत को हो सकता है नुकसान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 11 Nov 2022 04:46 PM IST
विज्ञापन
makhane,  fox nuts
makhane, fox nuts - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Side Effects Of Makhana: मखाने से मिलने वाले फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं, कि इसे खाने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है। मखाने में मौजूद पोषक तत्व हमें लम्बे समय तक भूख नहीं लगने देते हैं। यही कारण है कि लोग इसे व्रत में भी खाना पसंद करते हैं। मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे कई गुण  मौजूद होते हैं, जिसकी हमारे शरीर को काफी जरूरत होती है। खास बात तो ये है कि मखाने में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। ऐसे में लोग वजन घटाने के लिए भी इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि  मखाने सेहत के लिए इतने फायदेमंद होने के बाद हानिकारक साबित हो सकते हैं। दरअसल कुछ मामलों में लोगों को मखाना फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन लोगों को मखाना खाने से बचना चाहिए।

ऐसी समस्याओं के होने पर न खाएं मखाने-

गैस्ट्रिक समस्या:

यदि आपको गैस्ट्रिक समस्या रहती है तो मखाने खाना आपके लिए सही नहीं है, क्योंकि इसमें फाइबर और प्रोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे ये पचने में अधिक समय लेता है। ऐसे में ये गैस्ट्रिक या ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी कोई परेशानी को बढ़ा सकता है।

किडनी स्टोन
यदि आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो मखाने का सेवन बेहद सीमित मात्रा में करना चाहिए। मखाने न ही खाए तो ज्यादा बेहतर होगा। मखाने में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे किडनी स्टोन की समस्या बढ़ सकती है।

कॉमन फ्लू
कॉमन फ्लू, कोल्ड या डायरिया जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को मखानों का सेवन नहीं करना चाहिए। फ्लू में मखानों का सेवन आपकी तबीयत को और भी बिगाड़ सकता है।

दस्त की समस्या:
यदि आपको दस्त हो रहे हैं तो मखाना बिल्कुल न खाएं, इसमें मौजूद फाइबर दस्त पीड़ितों के लिए नुकसानदायक होता है। कब्ज की समस्या होने पर लोगों को फाइबर रिच फूड खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन यदि आपको पहले से ही दस्त लगे हुए हैं तो मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree