Home Featured Vastu Tips In Hindi Do Not Take Things Made Of Leather To The Temple

Vastu Tips: मंदिर में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नाराज हो सकते हैं देवी-देवता

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 14 Nov 2022 10:35 AM IST
विज्ञापन
lether things
lether things - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Vastu Tips: हिंदू धर्म में भगवान के स्थान को और मंदिर को काफी पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि हम जितनी श्रद्धा, निष्ठा और पवित्रता के साथ मंदिर में प्रवेश करते हैं, हमें उतने ही ज्यादा पुण्य फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में मंदिर और पूजा-पाठ के लिए कई मान्यताएं, परंपराएं और नियम होते है। इनका पालन करना बेहद जरूरी होता है, वरना देवता नाराज भी हो सकते हैं। साथ ही हमारी पूजा अधूरी रह जाती है, जिससे हमें फल नहीं मिलता है। इसलिए आपको पूजा पाठ के दौरान कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपकी पूजा व्यर्थ न हो पाए। भगवान के दर्शन के लिए हम मंदिर जाते हैं, लेकिन ध्यान रखने योग्य बात ये है कि मंदिर में कुछ चीजों का प्रवेश वर्जित होता है, जैसे चमड़े से बनी चीजें। चमड़े से बनी चीजों को भूलकर भी मंदिर में नहीं ले जाना चाहिए। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं।

दरअसल, मंदिर को भगवान का घर माना जाता है। लोग भगवान के पूजन के लिए मंदिर जाते हैं। ऐसे में मंदिर जाने से पहले हमें अपने तन-मन को पूरी तरह पवित्र करके और साफ कपड़े पहनकर प्रवेश करना चाहिए। सबसे जरूरी है कि मंदिर के भीतर प्रवेश करने से पहले जूते-चप्पल, अशुद्ध चीजें, खाने-पीने की चीजें साथ ही चमड़े से बनी चीजों को बाहर ही रख देना चाहिए।

हम जितनी भी चमड़े से बनी चीजें जैसे पर्स, बेल्ट, बैग, टोपी, जैकेट आदि इस्तेमाल करते हैं, उनका मंदिर में प्रवेश वर्जित होता है। माना जाता है कि इससे मंदिर की शुद्धता और पवित्रता भंग होती है। दरअसल, चमड़े का निर्माण मृत पशुओं की खाल से होता है, जो मंदिर की पवित्रता को भंग करता है।

भले ही आप चमड़े से बनी इन महंगी चीजों का इस्तेमाल हाई स्टेटस, या ज़रूरत के लिए करते हैं, लेकिन मंदिर में इन चीजों के साथ प्रवेश कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी पूजा आधूरी रह सकती है और आपको पूजा का फल भी नहीं मिलेगा। 

क्या है वैज्ञानिक दृष्टिकोण
बात करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की तो वैज्ञानिक दृष्टि से भी चमड़ा पहनना हमारी त्वचा के लिए हानिकारक बताया जाता है। दरअसल, चमड़ा से बनी चीजें पहनने से रोग और कीटाणु की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि चमड़े को पानी से साफ नहीं किया जा सकता है बल्कि पानी के संपर्क में आते ही  चमड़ा खराब हो सकता है।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree