Home News Delhi Got Only 2 Days Of Clean Air

दिल्लीवालों डरना जरूरी है, दो साल में सिर्फ दो ही दिन मिला शुद्ध हवा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 08 Nov 2019 10:34 AM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

प्रदूषण के असर ने इंसानों की सांसों को जहरीला बना दिया है। आज के समय में आप ऑक्सीजन खींचते समय ना जाने कितनी बीमारियों को अपने शरीर में इनवाइट कर लेते हैं। लेकिन इन सबमें अगर सबसे ज्यादा जहर अगर कोई सूंघ रहा है तो वो है दिल्लीवासी। 
आजकल लोग दिल्ली की स्मॉग में राहत मिलने पर खुश तो हो रहे हैं, लेकिन इसमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक रिपोर्ट ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप दिल्ली छोड़ने तक का मन बना सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में पिछले 829 दिनों में केवल 2 दिन ही सांस लेने वाली हवा लोगों को मिली है, यानि इसका मतलब समझें कि अब तक आपने सिर्फ जहर घुली ऑक्सीजन में ही सांस ली है जो आपके लिए जानलेवा है।
 
चलिए अब हम आपको बताते हैं वो सुनहरे दिन जब आपने शुद्ध और साफ हवा को अपने शरीर के अंदर जगह दी थी। हां तो स्वच्छ हवा के साथ पहला दिन था 31 जुलाई, 2017 जब एक्यूआई यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक 47 तक गिरा और दूसरा दिन था 18 अगस्त, 2017 को, जब एक्यूआई को 49 मापा गया था। इस मुख्य कारण था रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाएं जिसकी वजह से हमने शुद्घ हवा में सांस ली थी।
कुल मिलाकर बात यही हुई कि साल 2017 के अगस्त के बाद से दिल्लीवाले बेचारे हवा में घुले जहर को अपनी सांस समझ कर ब्रीद इन और ब्रीद आउट कर रहे हैं। 
इस बात की पुष्टि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक अधिकारी ने करते हुए कहा कि कई उपायों को लागू किया गया था और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
जब शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया तो पाया भारत में हर आठ में से एक मौत का कारण वायु प्रदूषण हो सकता है तो भईया आप ही समझ लो दिल्ली को बचाना है या फिर यहां से विस्थापित हो जाना है। समय है अगर अब भी नहीं जागे तो बस वो दिन दूर नहीं जब हम शुद्घ हवा लेने के लिए करोड़ों रुपये भी खर्च करेंगे तब भी हमें नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि देश में एक साल में 6 लाख मौत सिर्फ जहरीली हवा से हुईं है। प्रदूषित हवा के कारण किडनी, लीवर, फेफड़ों की बीमारी हो जाती है और हमें पता भी नहीं चलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree