Home Celebs Akhilesh Yadav And Dimple Yadav Love Story

यूपी पर राज करते हैं अखिलेश , लेकिन उनके दिल पर चलता है सिर्फ डिंपल का राज

Updated Tue, 19 Jan 2016 07:14 PM IST
विज्ञापन
Jab-they-met-Ak10763
Jab-they-met-Ak10763
विज्ञापन

विस्तार

हिन्दी फिल्मों की तरह डिंपल-अखिलेश को भी प्यार में कई तरह की परेशानियां और विरोध झेलना पड़ा। 21 वर्ष की डिंपल और 25 वर्ष के अखिलेश यादव में तब प्यार हुआ जब डिंपल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ह्युमिनीटीज में ग्रेजुएशन पूरा किया था और अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे थे। दोनों के लिए अपनी लव स्टोरी को शादी के मुकाम तक ले जाना इतना आसान नहीं रहा। लेकिन कहते हैं ना जोड़ियां तो आसमानों में बनती हैं..और इसी कारण डिंपल और अखिलेश भी मिले, दोस्त बने, दोस्ती प्यार में बदली और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के हमसाए और हमसफर बन गये।

दोनो थे एक-दुसरे से एकदम जुदा5108_akhilesh-10

अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के स्वभाव, शौक और पारिवारिक बैकग्राउंड बिल्कुल अलग थे। दोनों में कोई मेल नहीं था, लेकिन शायद उनकी जोड़ी ऊपर वाले ने ही बना कर भेजी थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के नजदीक आते चले गए। दोनों के शौक भी अलग-अलग थे और स्वभाव भी जुदा थे। शांत स्वभाव की डिंपल को पढ़ाई के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है। वहीं अखिलेश फुटबॉल प्रेमी हैं। डिंपल को पेंटिंग पसंद थी तो अखिलेश अमेरिकन रॉक बैन्ड के लिए क्रेजी थे।

डिंपल आर्मी बैकग्राउंड फेमिली सेdimple-yadav-546a23d06a3a6_exlst

डिंपल का जन्म 1978 में रिटायर्ड इंडियन आर्मी कर्नल एससी रावत के परिवार में पुणे में हुआ था। इनका परिवार उत्तराखंड से है। अभी डिंपल का परिवार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर में रहता है। तीन बहनों में डिंपल दूसरे नंबर पर थी।

अखिलेश राजनीतिक परिवार सेmaxresdefault

उनका जन्म इटावा के सैफई गांव में हुआ था। वो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मालती देवी की पहली संतान हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के सैनिक स्कूल में हुई। इंजीनियरिंग करने के बाद मैसूर यूनिवर्सिटी से एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री ली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से भी इसी विषय में मास्टर्स डिग्री की है।

ऐसे हुई मुलाकातdimple-akhilesh-54db1b0ce8ea8_exlst

डिंपल यादव ने लखनऊ विवि से पढाई की तो लखनऊ के ही एक फंक्शन में उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई। उस समय अखिलेश सियासी दांवों से दूर आस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे थे। दोनों को एक-दूसरे की बातें अच्छी लगीं, फिर दोस्ती हुई और बाद में दोस्ती प्यार और शादी में तब्दील हो गई।

मुसीबतें भी कम नहीं थीMade-for-each-o12384

ऐसा कहा जाता है कि पहले दोनों की शादी के लिए मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे लेकिन बाद में दोनों के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा। दोनों की शादी के लिए परिवारवाले तैयार नहीं थे। डिंपल की फैमिली तो सिर्फ बेटी की खुशी चाहती थी, लेकिन मुलायम बेटे की पसंद के साथ नहीं थे। कहा जाता है कि पिता को मनाने के लिए अखिलेश को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और आखिरकार उन्हें मानना ही पड़ा। 24 नवंबर, 1999 को अखिलेश और डिंपल की शादी हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स ने शिरकत की थी। At-a-glance-Dim9576
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree