Home Fun Armless Indian Tailor Madan Lal Is Creating Internet Sensation By His Works

खाना बनाने से लेकर सिलाई तक, पैरों से ही करता है यह शख्स!

Updated Sat, 29 Jul 2017 05:20 PM IST
विज्ञापन
armless indian tailor madan lal is creating internet sensation by his works
विज्ञापन

विस्तार

जन्म से ही दोनों हाथ नहीं थे लेकिन कभी हाथों की जरूरत महसूस ही नहीं हुई। लोग हाथों की रेखाओं में किस्मत तलाशते हैं लेकिन इस शख्स के हाथ न होते हुए भी बहुत किस्मत वाला है। नाम मदन लाल, उम्र 45 साल और पेशे से दर्जी, जो कि हरियाणा के फतेहाबाद गांव से है। 

कुदरत ने मदनलाल के साथ बड़ा अजीब खेल खेला है, लेकिन आज ये शख्स पूरी दुनिया के लिए एक ठोस उदाहरण है। मदनलाल ने बिना हाथों के ही अपनी मुट्ठी में सारे कामों को बांध रखा है। एक दर्जी बिना हाथों के अपना पेशा कैसे कर लेता है, यह बात लोगों को हैरत में डालती है।
 
दोनों हाथ के न होने की वजह से स्कूल जाने से वंचित रह गए लेकिन आज मदनलाल एक सक्सेजफुल लाइफ जी रहे हैं। 

मदनलाल ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी चलाने के लिए अपने पैरों को ही हाथ बना लिया। वो सारे काम जो हाथ से किए जाते हैं, उन्हें मदनलाल पैरों के सहारे ही
बड़ी आसानी से निपटा लेते हैं।
 




मदनलाल खाना खाने के लिए भी पैरों का इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा मदनलाल अपने परिवार के सदस्यों के कामों में मदद करते हैं। इतना ही नहीं समाज को सीख देने के लिए कि 'विकलांगता अभिशाप नहीं है' उन्हें शहरों और गांव के स्कूलों-कॉलेजों में और दूसरे कार्यक्रमों में मंच दिया जाता है ताकि लोग जागरूक हो सकें। दूसरे के लिए उदाहरण बने मदनलाल का कहना है कि मन की विकलांगता ना हो तो शारीरिक विकलांगता कोई मायने नहीं रखती। 






एक साधारण व्यक्ति भी इतना कामकाज नहीं कर सकता जितना असाधारण होकर मदनलाल करते हैं। मदनलाल का कहना है कि इस कारण मैं अपने परिवार पर बोझ नहीं हूं बल्कि दूसरों का बोझ भी अपने कंधो पर उठाता हूं। 


जो लोग जिंदगी में अक्सर छोटी छोटी परेशानियों से घबरा जाते हैं, हाथ खड़े कर लेते हैं उनके लिए मदनलाल हौसले की एक खूबसूरत मिसाल बने हुए हैं। 



 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree