Home Fun Thieves Are Getting Started On The Salary In The Country These Plans Made By Unemployed Thieves

देश में अब सैलरी पर चोर भी मिलने लगे हैं, बेरोजगार चोरों ने बनाया ये प्लान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 14 Oct 2018 02:58 PM IST
विज्ञापन
Thieves are getting started on the salary in the country, These plans made by unemployed thieves
विज्ञापन

विस्तार

क्या आपने सुना है कि किराए पर चोर भी मिलते हैं, नहीं तो आप जान लीजिए देश में अब किराए पर चोर भी मिलने लगे हैं। दरअसल राजस्थान में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां धंधे में आ रही मुश्किलों के चलते चोरों ने बेरोजगारी दूर करने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। 

राजस्थान में पंद्रह हजार रुपए महीने की पगार पर चोरों ने काम करने का मन बना लिया है। राजस्थान में एक कॉरपोरेट चोर गैंग ने पगार लेकर चोरों की भर्ती की थी, लेकिन पुलिस ने एक मामले में इस गैंग के तीन-चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वो अपराध की दुनिया में पहली नौकरी कर रहे हैं, मेरा बॉस 21 साल का आशीष उर्फ अमित है। उसने हमे बाकायदा पंद्राह हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी पर रखा हुआ है और चोरी के सामान को कहां और कैसे बेचना और क्या प्लान है खुद ही बाताता था। 

गिरफ्तार चोरों ने कहा उन्हें अपना चोरी का सामान बेचने का बाजार नहीं मिल रहा, इसलिए उन्होंने ये तरीका निकाला है। बताया जा रहा है कि आशीष ने गिरफ्तार किए गए लड़कों से कहा कि चोरी करो और सैलरी लो। इसके बाद वो अपने जुगाड़ के जरिए काले बाजार में चोरी का सामान बेचता था।

शातिर दिमागी आशीष ने पुलिस को धोखा देने के लिए अपनी गैंग में ऐसे चोर शामिल किए, जो उसके पहले पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे और उनका कोई आपराधिक ब्यौरा भी नहीं था। इससे वो पुलिस से बड़ी आसानी से बचे रहते थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसानी से पैसा बनाने और अमीर बनने के लिए अक्सर ऐसे युवा ऐसे गैंग के साथ जुड़ जाते हैं, जो चोरी और बड़े अपराध करने से पीछे नहीं हटते हैं। गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देकर प्रभावित करने के लिए भी युवा चोरों के गैंगों में शामिल हो रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree