जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
----------------------------------
पप्पू - यार आज मेरे साथ मेट्रो में बड़ा गजब हुआ...!
.
गप्पू - क्यों, क्या हुआ...?
.
पप्पू - अरे यार, मैं अपनी सीट पर बैठा हुआ था कि
मेरे सामने खड़े एक लड़के ने राष्ट्रगान बजा दिया
.
और
.
मैं जैसे ही खड़ा हुआ, वो राष्ट्रगान बंद करके बैठ गया...!
अर्ज किया है...
.
ये औरतें बड़ी चालाक होती हैं!
.
अपनी प्रोफाइल पिक्चर में अकेली
.
और
.
पति की प्रोफाइल पिक्चर में साथ होती हैं...!
एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं
हुई थी...!
.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
.
'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
.
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया -
कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया...!
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया...!
.
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
.
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया,
.
संता भी रो रहा था...
लोगों ने पूछा - तुम क्यों रो रहे हो...?
.
संता - कमबख्त, मेरा नाप ले गया...!
संता को फांसी लगने वाली थी...!
.
जेलर ने पूछा - कोई आखिरी ख्वाहिश...?
.
संता - मुझे फांसी देते वक्त मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे रखना...!
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी