Latest Jokes In Hindi: हंसने से हमारे शरीर में रक्त संचार ठीक तरीके से होने लगता है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ ही हंसने से दिल से संबंधित बीमारियों से भी बचे रहने में मदद मिलती है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए हमारे लिए हंसना बहुत जरूरी है। इसलिए जोक्स और चुटकुले की मदद से आज हम आपकी हंसने में मदद करेंगे। हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के इस सफर पर।
जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया...
सजा के तौर पर पुलिस ने पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज आयी- भौं-भौं...
पुलिस- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस- लगता है, इसके अंदर बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज ही नहीं आयी।
तीन-चार बार और लात मारने पर अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं अरे यार मैं आलू हूं, आलू...
एक बार संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू - बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते….दे चप्पल
एक पढ़ा-लिखा लड़का एक अनपढ़ लड़की से शादी कर लेता है
दोनों एक पार्टी में जाते हैं।
लड़का कहता है यदि कोई तुमसे पूछे कि यह तुम्हारे क्या लगते हैं।
तो तुम कहना कि यह मेरे हस्बैंड है और मैं उनकी वाइफ हूं
उसी समय एक आदमी आता है। उस लड़की से पूछता है कि ये आपके क्या लगते हैं।
लड़की कहती है कि यह मेरे हैंडपंप हैं और मैं इनकी पाइप
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- पुरुषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।
विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा
एलोवेरा क्या होता है ?
छात्र – सर पंजाब में जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के
देता है
आगे पढ़ें
हंसने से हमारे शरीर में रक्त संचार ठीक तरीके से होने लगता है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ ही हंसने से दिल से संबंधित बीमारियों से भी बचे रहने में मदद मिलती है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए हमारे लिए हंसना बहुत जरूरी है।