Home Lifestyle Viral And Trending Funny Tweets On Sonu Nigam S Azan Tweets And Memes

अजान पर खलल डाला सोनू निगम ने और निशाने पर आए बेचारे सोनू सूद

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 18 Apr 2017 09:32 PM IST
विज्ञापन
Viral and Trending funny Tweets on Sonu Nigam's azan tweets and memes
विज्ञापन

विस्तार


आज लगता है जैसे सोनू निगम अभिजीत भट्टाचार्य की फोटो देखकर सुबह उठे थे। वो तो कह रहे हैं कि उनको अजान ने उठा दिया लेकिन उनका ये बेमतलब का ट्वीट बता रहा है कि निश्चित ही उन्होंने अपने सिंगर बड़े भाई और कंट्रोवर्सी किंग अभिजीत से ट्रेनिंग ले ली है। सवेरे -सवेरे ट्विटर पर बमबारी कर सोनू सबसे ऊपर ट्रेंड में आ गए। सोनू ने एक के बाद एक चार आक्रोशित ट्वीट्स से धमाका किया। सोनू ने यहां तक कहा कि मुहम्मद ने जब इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी फिर एडिसन के बाद से वह कर्कस आवाज सुनने के लिए क्यों बाध्य हैं? सोनू ने अजान समेत हिंदू मंदिरों और गुरुद्वारे पर भी अपनी भावनाएं ट्वीट में बहा दीं। लेकिन गजब की बात यह है कि सोनू निगम की वजह से बिना कुछ किए सोनू सूद निशाने पर आ गए। 

पहले पढ़ लीजिए सोनू निगम के ट्वीट्स और उनका मतलब-

भगवान सबका भला करे, मैं मुस्लिम नहीं हूं और सवेरे अजान की वजह से मेरी नींद टूट जाती है। भारत में यह जबरदस्ती की धर्मांधता कब खत्म होगी?

 
और मुहम्मद ने जब इस्लाम की शुरुआत की तब बिजली नहीं होती थी। एडिसन के बाद में मैं इस कर्कस ध्वनि को सुनने के लिए क्यों बाध्य हूं?

जो लोग धर्म को नहीं मानते, मुझे नहीं लगता कि कोई भी मंदिर या गुरुद्वारा उनकी नींद उड़ाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करे। 

गुंडागर्दी है बस...


 

सोनू जवाब दीजिए!

 


क्या से क्या हो गया...

 

 

ये तो खजाना ढूंढ लाए 

 

 

आज सोनम गुप्ता अच्छा महसूस कर रही होगी 

 

 


अभिजीत भट्टाचार्य सोनू ले रहे टिप्स!

 

आपने काफी समय से उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी होगी। लेकिन अब देखिए हर जगह जैसे वही छाए हुए हैं। ये अब एक अच्छा तरीका बन गया है सुर्खियों में आने का। कुछ लोग तो इस बात पर गुस्से से लाल पीले हो रहे हैं तो कुछ उनका साथ देने आ गए हैं। ये पूरी लड़ाई अब हिंदू वर्सेज इस्लाम का रूप ले चुकी है। 

वैसे हम आपको बता दें कि सोनू निगम ने कई भजन भी गाए हैं। मतलब वो काफी धार्मिक मालूम पड़ते हैं। अब जब धर्म की बात आई तो इस्लाम के बारे में इतनी बड़ी बात हो गई और बड़े धर्मगुरु चुप रहें ऐसा तो हो नहीं सकता। इस मसले में शाही इमाम तुरंत हरकत में आ गए हैं। उन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए सोनू सूद के खिलाफ एक फतवा जारी कर दिया है।
 

ये सब ट्विटर वालों की मस्ती है। करता कोई और है और भरता कोई और। ये 'लाइम्स ऑफ इंडिया' का एक छोटा सा मजाक है। ट्विटर मुद्दों का मजा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। यहां लोग तुरंत ही अपनी क्रिएटिविटी दिखा देते हैं।
 

वहीं कुछ लोग जैसे भेड़ चाल चलने लगते हैं। पिछले दो दिनों से ट्विटर पर स्नैपचैट के खिलाफ एक मुहिम चल रही थी। इसके एक पुराने कर्मचारी ने ये कहा था कि स्नैपचैट के सीईओ ने भारत को गरीब कहा था। यही वजह थी कि ट्विटर पर बॉयकॉट स्नैपचैट ट्रेंड करने लगा। लेकिन अचानक ही न जाने क्या हुआ कि बॉयकॉट स्नैपडील का हैशटैग ट्रेंड करने लगा। अब इसको भेड़ चाल नहीं तो और क्या कहा जाएगा। सोचिए उस समय स्नैपडील का क्या हाल हुआ होगा जब बिना कुछ किए ही लोग उसके खिलाफ ट्वीट करने लगे होंगे। वो सोच रहा होगा कि यार मैंने तो आमिर खान को भी ब्रांड एम्बैजेडर नहीं बनाया तो फिर लोग हमारे पीछे क्यों पद गए हैं। क्या अब हमें अपना नाम भी बदलना होगा?
 


 






वहीं सोनू निगम वाले मसले पर राना अयूब का भी एक ट्वीट आ गया है 

 

 

वहीं सोनू के बचपन की बेहद रेयर फोटो भी वायरल हो गई है 

   

 



सोनू बोले- हर पल यहां जी भर जियो!

 

 

ट्विटर पर स्नैपचैट की जगह लेने के लिए उसके सीईओ ने शुक्रिया अदा किया है 

 

 

लगता है इनके घर के सामने की सड़क खराब है 

 


 


अब तो सोनू का भतीजा भी ट्रेंड करेगा 
 

 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree