Home Omg Creative Resume For A Job At Google Going Viral On Social Media

Creative Resume: शख्स ने तोड़ा क्रिएटिविटी का रिकॉर्ड, गूगल में नौकरी के लिए दिया ऐसा रिज्यूम, करेंगे तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 18 Nov 2022 05:32 PM IST
विज्ञापन
Creative Resume For A Job At Google
Creative Resume For A Job At Google - फोटो : linkdin/Aditya Sharma
विज्ञापन

विस्तार

Creative Resume For A Job At Google: किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है रिज्यूमे। अक्सर लोगों को कहा जाता है कि हमें अपना रिज्यूमे ऐसा बनाना चाहिए जो हमारी खूबियों को बेहतर और अन्य आवेदकों से अलग दिखा सके। ऐसे में लोग अपना रिज्यूमे बनाने में काफी एफर्ट्स लगाते हैं। लेकिन इन दिनों जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसे देखकर हर कोई हैरान है। आपने भी इस तरह का रिज्यूमे शायद ही पहले कभी देखा होगा।  हाल ही में एक शख्स ने जॉब पाने के लिए रिज्यूमे बनाने में क्रिएटिविटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यही कारण है कि अब ये रिज्यूमे इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, शख्स ने ये रिज्यूमे गूगल में जॉब पाने के लिए दिया है, जो इतना क्रिएटिव है कि लोग इस रिज्यूमे को देखकर शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।  
 

इस शानदार रिज्यूमे में सब-हेडिंग्स के रूप में एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस को गूगल सर्च रिजल्ट्स इंटरफेस की तरह डिजाइन किया गया है। जो कि लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है। इसके टेम्प्लेट में आपको सर्च बार के साथ-साथ सर्चिंग रिजल्ट्स के लिंक भी दिखाई दे रहे हैं।

ये आवेदक के एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल को हाइलाइट कर रहा है। खास बात ये है कि इसे गूगल क्रोम के डार्क मोड पर डिजाइन किया गया है। लिंक्डइन पर इस क्रिएटिव रिज्यूमे की फोटो को Aditya Sharma ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ' गूगल बहुत से लोगों की ड्रीम कंपनी है, लेकिन वे बेहद चुनिंदा हैं। इसलिए, मैं गूगल डार्क थीम रिज्यूमे का एक क्रिएटिव वर्जन लेकर आया हूं।क्या आपको लगता है कि ये रिज्यूमे रिक्रूटर्स का ध्यान आकर्षित करेगा? इस डिजाइन को बनाने के लिए मैंने फिग्मा का इस्तेमाल किया। कृपया मुझे अपनी प्रतिक्रिया बताएं।


इस पोस्ट को लिंक्डइन पर 13 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसके बाद लोगों ने इसे खूब पसंद किया और अपनी प्रतिक्रिया भी दी। पोस्ट को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं  58 लोगों ने इसे रीपोस्ट भी किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree