Home Omg Flood In Pakistan Pakistani Reporter Did Reporting In Deep Water In Flood

Flood In Pakistan: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने गर्दन तक पानी में बहते हुए की रिपोर्टिंग, हर कोई रह गया हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 30 Aug 2022 09:22 AM IST
विज्ञापन
pakistani reporter
pakistani reporter - फोटो : twitter/JyotiMe35821003
विज्ञापन

विस्तार

Pakistani Reporter: किसी भी परिस्थिति में लाइव रिपोर्टिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसके लिए एक रिपोर्टर को कई चुनौतियां और मुश्किलों  का सामना करना पड़ता है। कई बार रिपोर्टर अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है और हम तक सही और सटीक तस्वीरें पहुंचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। हमें घर बैठे सारी जानकारी मिलती रहे इसके लिए न्यूज रिपोर्टर किसी भी हद चक चले जाते हैं। आपने भी इसके कई उदाहरण सोशल मीडिया पर जरूर देखें होंगे। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी रिपोर्टर बेहद अजीबोगरीब परिस्थिती में रिपोर्टिंग करता हुआ देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर बाढ़ की स्थिति में गले तक गहरे पानी में खड़ा होकर बोलते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस रिपोर्टर का काम के प्रति डेडिकेशन देखकर लोग हैरान हैं। 
 
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिपोर्टर का पूरा शरीर पानी में डूबा हुआ है और वीडियो में सिर्फ उसका सिर और माइक देखा जा सकता है। जिस स्थिती से लोग भागने लगते हैं, ये रिपोर्टर उसमें बेहद हौसले और हिम्मत के साथ रिपोर्टिंग कर रहा है।  
 
हालांकि, कई लोग इस वीडियो को देखकर पाकिस्तानी मीडिया के मजे भी ले रहे हैं, कि ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं। 'खतरनाक, डेडली, किलर पाकिस्तानी रिपोर्टिंग.. 


कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके समर्पण और कार्य नैतिकता की तारीफ की, तो वहीं अन्य ने रिपोर्टर की जान को खतरे में डालने के लिए समाचार चैनल की जमकर आलोचना की।
 
ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। दरअसल, पाकिस्तान बीते एक दशक से भी ज्यादा समय में सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बता दें, बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1 हजार को पार कर चुकी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree