Gay Marriage In Kolkata: भारत में शादियों के दौरान काफी सारी रस्में निभाई जाती हैं। यही वजह है कि भारतीय शादियां काफी भव्य होती हैं। साथ ही शादियों में मेहमान भी उतने ही अधिक आते हैं। लेकिन ऐसा केवल सामान्य लोगों के साथ ही होता है। बात की जाए LGBTQ+ कम्युनिटी के लोग की, तो ये लोग एक बड़ी भव्य शादी की कल्पना नहीं कर सकते। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण ये है, क्योंकि समाज में समलैंगिकता को अलग नजर से देखा जाता है। भारत में अभी भी ऐसी शादी को कानूनी नहीं माना जाता है। लेकिन अगर दो लोग प्यार में पड़ जाएं तो उन्हें नहीं रोका जा सकता है। ऐसे ही प्यार में पड़े दो समलैंगिक पुरुषों ने बिना समाज की परवाह किए भव्य तरीके से शादी की है। वहीं अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
कोलकाता में धूम-धाम से हुई गे कपल की शादी
बता दें, कोलकाता में फैशन डिजाइनर अभिषेक रे (Abhishek Ray) ने अपने पार्टनर चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) से सबसे भव्य समारोह में शादी की। साथ ही उन्होंने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शादी में सभी हिंदू रीति-रिवाजों को निभाया गया।
पवित्र अग्नि के पास खड़े होकर इस गे कपल ने प्रतिज्ञा भी ली और एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। साथ ही शादी सम्पन्न करवाते हुए पंडित ने मंत्रोच्चारण किया। हालांकि, ये इतना भी आसान नहीं था। इस शादी को आगे बढ़ाने से पहले अभिषेक रे काफी आशंकित थे। उनको लगता था लोग इस शादी पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
शुरू में कही चचेरे भाई की शादी की बात
शुरुआत में अभिषेक ने लोगों से कहा कि उसके चचेरे भाई की शादी होगी, लेकिन जब उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तो उसने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, जब हमने शादी करने का फैसला किया, तो चैतन्य से मैंने कहा कि इस शादी को ऐसा प्लान करें, कि ये हमारे दोस्तों और परिवार के लिए यादगार बन जाए।'
दरअसल, दोनों पुरुष अलग-अलग समुदायों से हैं, जिसमें एक बंगाली है और दूसरा मारवाड़ी है। अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा को इस बात की अच्छी तरह से जानकारी हैं कि समलैंगिक विवाह को भारत में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए पंजीकृत नहीं किया जा सकता है। लेकिन दूसरी ओर इसे क्रिमिनल ऑफेन्स के रूप में भी सूचीबद्ध नहीं किया गया है।
आगे पढ़ें
अगर दो लोग प्यार में पड़ जाएं तो उन्हें नहीं रोका जा सकता है। ऐसे ही प्यार में पड़े दो समलैंगिक पुरुषों ने बिना समाज की परवाह किए भव्य तरीके से शादी की है। वहीं अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।