Home Omg Gay Couple Got Married In Kolkata Fashion Designer Abhishek Ray And Chaitanya Sharma S Pictures Went Viral

Gay Couple Wedding: गे कपल ने धूमधाम से रचाई शादी, खाई साथ जीने-मरने की कसमें, तस्वीरें हुईं वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 06 Jul 2022 01:31 PM IST
विज्ञापन
Gay Marriage In Kolkata
Gay Marriage In Kolkata - फोटो : instagram/charcoal_and_vermillion
विज्ञापन

विस्तार

Gay Marriage In Kolkata: भारत में शादियों के दौरान काफी सारी रस्में निभाई जाती हैं। यही वजह है कि भारतीय शादियां काफी भव्य होती हैं। साथ ही  शादियों में मेहमान भी उतने ही अधिक आते हैं। लेकिन ऐसा केवल सामान्य लोगों के साथ ही होता है। बात की जाए LGBTQ+ कम्युनिटी के लोग की, तो ये लोग एक बड़ी भव्य शादी की कल्पना नहीं कर सकते। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण ये है, क्योंकि समाज में समलैंगिकता को अलग नजर से देखा जाता है। भारत में अभी भी ऐसी शादी को कानूनी नहीं माना जाता है। लेकिन अगर दो लोग प्यार में पड़ जाएं तो उन्हें नहीं रोका जा सकता है। ऐसे ही प्यार में पड़े दो समलैंगिक पुरुषों ने बिना समाज की परवाह किए भव्य तरीके से शादी की है। वहीं अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 

कोलकाता में धूम-धाम से हुई गे कपल की शादी
बता दें, कोलकाता में फैशन डिजाइनर अभिषेक रे (Abhishek Ray) ने अपने पार्टनर चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) से सबसे भव्य समारोह में शादी की। साथ ही उन्होंने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शादी में सभी हिंदू रीति-रिवाजों को निभाया गया। 

पवित्र अग्नि के पास खड़े होकर इस गे कपल ने प्रतिज्ञा भी ली और एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। साथ ही शादी सम्पन्न करवाते हुए पंडित ने मंत्रोच्चारण किया। हालांकि, ये इतना भी आसान नहीं था। इस शादी को आगे बढ़ाने से पहले अभिषेक रे काफी आशंकित थे। उनको लगता था लोग इस शादी पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देंगे।


शुरू में कही चचेरे भाई की शादी की बात
शुरुआत में अभिषेक ने लोगों से कहा कि उसके चचेरे भाई की शादी होगी, लेकिन जब उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तो उसने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, जब हमने शादी करने का फैसला किया, तो चैतन्य से मैंने कहा कि इस शादी को ऐसा प्लान करें, कि ये हमारे दोस्तों और परिवार के लिए यादगार बन जाए।'

दरअसल, दोनों पुरुष अलग-अलग समुदायों से हैं, जिसमें एक बंगाली है और दूसरा मारवाड़ी है। अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा को इस बात की अच्छी तरह से जानकारी हैं कि समलैंगिक विवाह को भारत में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए पंजीकृत नहीं किया जा सकता है। लेकिन दूसरी ओर इसे क्रिमिनल ऑफेन्स के रूप में भी सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree