भारत में इनदिनों शादियों का दौर चल रहा है और इससे जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। शादी में छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए आपसी विवाद भी सामने आते रहते हैं। ये विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि शादियां तक भी टूट जाती हैं। ऐसे में इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक छोटी सी बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि शादी ही टूट गई।
दरअसल, एक दूल्हे ने बारातियों को खाना परोसने में देरी के चलते शादी ही तोड़ दी। इसके बाद दूल्हा अपनी बारात लेकर वापस भी चला गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना पूर्णिया के मोहनी पंचायत के बटौना गांव के ईश्वरी टोला में घटित हुई। अमरी कुकरौं निवासी दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। हालांकि, बारात अपने तय समय पर पहुंच गई थी। इसके बाद शादी की रस्में चल रही थीं।
शादी की रस्मों को पूरी करने के चलते दुल्हन के घर वालों को खाना खिलाने में थोड़ी देर हो गई। फिर देखते ही देखते दूल्हा और दूल्हे का पिता नाराज हो गए। दूल्हे के पिता इतना चिढ़ गए कि उन्होंने शादी समारोह में जाने से ही इंकार कर दिया और बारात को वापस ले जाने की जिद पर अड़े रहे।
मामले को बिगड़ता देख स्थानीय लोगों और पंचायत ने इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया। लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, तब तक दूल्हा वहां से भाग गया और शादी को बीच में ही रोकना पड़ा। शादी टूटने के बाद दूल्हे के पिता ने खाने का पूरा खर्च दिया।
इसके साथ ही दुल्हन की तरफ से दिए गए बाइक और अन्य सामानों को भी वापस करना पड़ा। दुल्हन की मां ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ कस्बा थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें
एक दूल्हे ने बारातियों को खाना परोसने में देरी के चलते शादी ही तोड़ दी। इसके बाद दूल्हा अपनी बारात लेकर वापस भी चला गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना पूर्णिया के मोहनी पंचायत के बटौना गांव के ईश्वरी टोला में घटित हुई।