Home Omg Indore Madhya Pradesh Barati Danced In Rain Dance In Wedding Video Viral

बैंड-बाजा और बारात में बारिश ने लगाए चार चांद, पानी में कूद-कूदकर नाचे बाराती, वीडियो वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 06 Jul 2022 12:26 PM IST
विज्ञापन
barat in barish
barat in barish - फोटो : twitter/vikasto11077635
विज्ञापन

विस्तार

Wedding Video: शादी वाले दिन बारिश हो जाए तो कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी में की गई तमाम इंतजामों पर पानी फिर जाता है। सबसे ज्यादा समस्या तब होती है, जब बारात निकलने को हो और बारिश होने लगे। ऐसे में सारा मजा किरकिरा हो जाता है। लेकिन आजकल के लोग इस सभी समस्याओं का समाधान निकाल लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है एक वायरल हो रहे वीडियो में। जी हां, इन दिनों एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लोगों ने बारिश में बारात निकालने का ऐसा जुगाड़ निकाला है कि हर कोई इसे देखकर हैरान है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारातियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे बारिश हो या तूफान, वह पूरी मस्ती के साथ बारिश में नाचते हुए बारात लेकर जा रहा हैं। इस अनोखी बारात के वीडियो को लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 

बारिश में झूमकर निकाली बारात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भयंकर बारिश होने के बावजूद बारातियों ने बिना रुके बारात निकाली है। इतना ही नहीं बारातियों ने बारिश में भी बारात के पूरे मजे लिए और बैंड बाजा कि साथ नाचते हुए जाते दिख रहे हैं। 

पानी में छप-छप कर नाचे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल हुईं महिलाओं ने अपने सिर पर तिरपाल ढक रखा है। आगे-आगे बैंड बाजा वाले चल रहे हैं वहीं पीछे बाराती मस्ती में नाचते हुए चल रहे हैं. बारात में शामिल हुआ एक शख्स तो पानी में छप-छप करके उछल कर नाचता हुआ भी नजर आ रहा है।

मध्य प्रदेश के इंदौर का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है। ऐसी नजारा बेहद कम ही देखने को मिलता है कि बारिश के बावजूद लोग अपनी बारात निकाले और इतने धूमधाम से नचे। ऐसे में ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा  है।


जमकर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर vikasto11077635 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी एक बारात की वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें लोग धूप के कारण लोगों ने तिरपाल लेकर बारात निकाली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree