बॉलीवुड में हर दिन एक से बढ़कर एक गाने बनते हैं। कई सारे ऐसे गाने होते हैं जब बजते हैं तो पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। ऐसा ही एक गाना आजकल खूब ट्रेंडिंग में है। इस गाने का नाम है 'नाच मेरी रानी'। इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है और नोरा फतेही ने गाने में डांस किया है। वैसे तो गुरु रंधावा का जब भी कोई गाना आता है सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है और नोरा फतेही के डांस को भी लोग खूब पसंद करते हैं। जब से 'नाच मेरी रानी' गाना आया है इसपर लड़कियां रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रही हैं। इसी गाने पर एक बच्ची ने डांस का वीडियो बनाया है जो काफी वायरल हो रहा है। बच्ची ने 'नाच मेरी रानी' पर डांस किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बच्ची का डांस इतना प्रोफेशनल है कि अगर नोरा फतेही डांस को देख लें तो वो भी बच्ची की फैन हो जाएंगी। ये बच्ची गाने के एक-एक बीट पकड़ कर डांस कर रही है और स्टेप बाई स्टेप कॉपी कर रही है।
इस बच्ची का नाम गीत कौर बग्गा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची ब्लैक ड्रेस पहने एक पार्क में गाने पर डांस कर रही है। ये बच्ची जिस एनर्जी के साथ डांस कर रही है, उससे ऐसा लगता है कि ये डांस की खूब प्रैक्टिस करती होगी। बच्ची के टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है और खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट geetbaggaa से शेयर किया गया है। वीडियो को 40 लाख लोगों ने देखा है और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है। गीत कौर इंस्टाग्राम पर डांस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर अभी 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आगे पढ़ें
बच्ची ने 'नाच मेरी रानी' पर डांस किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बच्ची का डांस इतना प्रोफेशनल है कि अगर नोरा फतेही डांस को देख लें तो वो भी बच्ची की फैन हो जाएंगी।