Home›Jokes›
Viral Jokes In Hindi Chintu Gives Funny Answer To Teacher Read Viral Chutkule
Latest Jokes in Hindi: मास्टरजी ने चिंटू से पूछा- 10 में से 3 आम सड़ गए तो कितने बचे, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: राजेश मिश्रा
Updated Fri, 07 Jan 2022 12:37 PM IST
Hindi Jokes
- फोटो : @pixabay
विस्तार
इंसान के लिए मुस्कुराना एक प्राकृतिक वरदान है। ईश्वर भी उन्हीं के साथ रहते हैं जो मुस्कुराना जानता है। हर समय खुश रहने से इंसान की सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाता है। अगर आप खुश रहेंगे तो आपको देखकर दूसरा भी खुश होगा। यदि हमारा मन प्रसन्न रहता है तो हमें दुनिया भी खुश नजर आती है। हमें मुस्कुराने में हमारी मदद करते है चुटकुले। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं, ऐसे ही मजेदार चुटकुले तो चलिए हंसने के इस सफर में-
शिक्षक- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
चिंटू- 10
शिक्षक- अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
चिंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।
लड़का - प्यास लगी है पानी लेके आओ..
लड़की - क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
लड़का - वाह वाह...!
मुंह में पानी आ गया..
लड़की - आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो.
पत्नी - जीजा जी आप क्या करते हैं?
पति - मैं तो पायलट हूं।
पत्नी - अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
पति - अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर पत्नी अभी तक बेहोश है
विज्ञापन
डॉक्टर पागल से,
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल - जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल - जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
पुलिसवाला (पप्पू से)- इस बैग में क्या है..?
पप्पू- बताते हैं...!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें..?
पप्पू- बताते हैं... बताते हैं...!
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।