लोग मौत को गले लगाने के लिए अजीबोगरीब कदम उठा लेते हैं। कोई ऊंची इमारत से कूद जाता है तो कोई रेलगाड़ी के नीचे आने की कोशिश करता है। हालांकि, आत्महत्या करना किसी भी समस्या का निदान नहीं हो सकता है। अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए, न की जीवन से हार जाना चाहिए। हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि जीवन है तो संघर्ष है। इससे घबराना नहीं चाहिए। अब जमाना सोशल मीडिया का है तो हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति रेल की पटरी पर लेट जाता है, अपनी जान देने के लिए। इसके बाद जो कुछ होता है वो काफी हैरान करने वाला होता है। भारतीय रेल ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति रेल की पटरी पर लेटा हुआ है। ये शॉकिंग वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पटरी पर रेल आती है एक आदमी अचानक से पटरी पर आके लेट जाता है। ये संयोग ही था कि इस आदमी की जान बच गई। दरअसल, इस व्यक्ति को ट्रेन चालक ने देख लिया और अपनी सूझ बूझ से आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया। ये घटना मुंबई के शिवडी स्टेशन की है जहां ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
यहां देखें वीडियो-
मौत को चकमा दे गया आदमी
वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर टहल रहा है। ये व्यक्ति लापरवाही के साथ टहलता रहता है। आगे वीडियो में ट्रेन आदमी के और करीब आती है। ट्रेन को करीब आता देख आदमी रेल पटरी पर लेट जाता है। आदमी अपना सर रेल की एक पटरी पर रख लेता है और पूरा शरीर पटरी के बीचोबीच कर के लेट जाता है। हालांकि, यहां ट्रेन चालक की समझदारी से एक आदमी की जान बच गई। समय रहते उसने आपातकालीन ब्रेक मार कर ट्रेन वही रोक दी।
रेल मंत्रालय ने शेयर किया ये वीडियो
मंत्रालय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई।' आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।' वीडियो को अभी तक एक लाख लोगों ने देखा है और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसी के साथ 900 लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग ट्रेन चालक को बधाई दे रहे हैं तारीफ कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पटरी पर रेल आती है एक आदमी अचानक से पटरी पर आके लेट जाता है। ये संयोग ही था कि इस आदमी की जान बच गई। दरअसल, इस व्यक्ति को ट्रेन चालक ने देख लिया और अपनी सूझ बूझ से आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया।