जीवन में तो हार-जीत लगी रहती है। कोई कितना भी ताकतवर हो उसे भी हार का सामना करना ही पड़ता है। हार का सामना सिर्फ इंसानों को नहीं करना पड़ता है जंगल के शेर को भी करना पड़ता है। शेर,बाघ, आमतौर पर कई जानवरों का शिकार करते हैं। बड़े से बड़े जानवरों को मौत की नींद सुलाने में इनको मिनट भर का समय लगता है,लेकिन कभी-कभी इनका भी समय खराब हो जाता है और कभी इनको दूसरा जानवर भी इनको हरा देता है। कुछ ऐसा ही एक बाघ के साथ हुआ जिसको एक दूसरे जानवर ने हरा दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है।
भालू और बाघ में हुई जमकर लड़ाई
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाघ जंगल के रास्ते कहीं जा रहा है और उसने एक भालू को देखा। भालू को देखते ही बाघ ने उसपर हमला करना चाहा। उसने भालू पर हमला करके उसकी गर्दन को अपने जबड़े से पकड़ ली, लेकिन बाघ का ये हमला उसपर उल्टा पड़ गया। भालू ने पलट कर बाघ पर हमला बोल दिया। बाघ शायद इस हमले के लिए तैयार नहीं था और वो चौंक कर पीछे हट जाता है।
भालू का साहस बढ़ जाता है और बाघ पर दोबारा हमला बोल देता है। भालू बाघ को कोई ऐसा मौका नहीं देता है जिससे बाघ पलटकर हमला कर सके। बाघ अपनी हार देखकर भागने लगता है और भालू उसका पीछा करता है। आखिरकार, बाघ एक तालाब के पास पहुंचकर थक जाता है और वहीं आराम करने लगता है।
यहां देखें वीडियो-
भालू ने बाघ को धूल चटा दी
भालू और बाघ की इस लड़ाई को देखकर ये तो तय हो जाता है कि कोई कितना भी ताकतवर क्यूं न हो उसका भी समय खराब होता है। उसे भी हार का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इंसान के जीवन में भी है। इंसान अपने से ताकतवर इंसान को देखकर घबरा जाता है लेकिन अगर थोड़ी सी हिम्मत दिखाई जाए तो फिर उसकी ताकत भी हार जाती है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @BoskyKhanna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है,' अनुमान लगाइए कि आखिर ये लड़ाई कौन जीतेगा?' वीडियो को अभी तक सैकड़ों लोगों ने देखा है। हालांकि,भालू और बाघ के लड़ाई बहुत कम देखने को मिलती है।
आगे पढ़ें
शेर,बाघ, आमतौर पर कई जानवरों का शिकार करते हैं। बड़े से बड़े जानवरों को मौत की नींद सुलाने में इनको मिनट भर का समय लगता है,लेकिन कभी-कभी इनका भी समय खराब हो जाता है और कभी इनको दूसरा जानवर भी इनको हरा देता है।