Home Omg Foreigners Sang Mohammad Rafi Popular Song Film Dosti Watch Viral Video

Viral Video: विदेशियों ने गाया मोहम्मद रफी का सबसे पॉपलुर गाना, वीडियो देखकर भर आएंगी आपकी आंखें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Mon, 03 Jan 2022 03:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय संगीत को पूरी दुनिया पसंद करती हैं। पुराने गाने आज भी लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं। इन गानों को भारत के लोग तो गाते ही है साथ ही विदेशी भी इनको पसंद करते हैं। दिल को छू जाने वाले संगीत को लोगों के होंठों पर गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है। जब बात 70 और 80 के दशक की हो तो फिर तो बात ही कमाल है। ऐसा कहा जा सकता है कि ये वो समय था जब भारत में सुरीले गीतों का सुनहरा समय चल रहा था इन गीतों को सुनकर दिल करता है बस इनको ही सुनते जाएं। इस समय के मुकेश,मो. रफ़ी और लता मांगेशकर जैसे गायकों ने ऐसे-ऐसे नग्में गा दिए है कि जब भी सुनिए दिल को सुकून मिलता है। आज जब फास्ट म्यूजिक का जमाना है तो भी इनके गाए हुए गाने लोग गुनगुनाते और सुनते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मो. रफ़ी के गाने सुनते है। हैरानी कि बात है कि इस गाने को कोई भारतीय नहीं बल्कि विदेशी गा रहे हैं। 

विदेशी गा रहे हैं ये बॉलीवुड सांग 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विदेशी अपने परिवार के साथ बॉलीवुड के मशहूर गायक मो. रफ़ी का गाना सुन सुन रहा है। परिवार गाने को सुन रहा है साथ ही गा भी रहा है।
गाने को गाते-गाते सारे लोग भावुक हो जाते हैं। सभी एक दूसरे को गले लगा कर रोने लगते हैं। ये सभी मो. रफ़ी का सबसे लोकप्रिय गाना, 'चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे' एक साथ मिलकर गा रहे हैं।  

गाना सुनकर भावुक हुए लोग 
 
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @rupin1992 के नाम से शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में,' चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे' के साथ उन्होंने #softpower #power #music हैशटैग भी लिखा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ये गाना दोस्ती फिल्म से है। ये बहुत पुराना गाना है जो आज भी लोगों को खूब पसंद है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree