आपका हंसना दूसरे की मुस्कान की वजह बन जाता है। आपको देखकर ही दूसरे लोग हंसते है। हंसना हम सभी के लिए फायदेमंद भी होता है। जब हम खुल कर हँसते हैं तो हमारा स्वास्थ सही रहता है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हमें नींद भी अच्छी आती है। चुटकुले हंसने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, इन्हें पढ़िए और ठहाके लगाते रहिए...
जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत औरत देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...
औरत - मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।
औरत - एक्स रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है...
औरत - 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।
डॉक्टर बेहोश...
70 साल की एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं,
जज ने बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहते हैं आप ?
व्यक्ति - जज साहब, मेरे पत्नी मुझ पर मानसिक अत्याचार करती है।
जज- वो कैसे ?
व्यक्ति- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देती है
और जब मैं बोलना शुरू करता हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देती है।
टीचर - पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
मोनू - मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
टीचर - बता ताजमहल किसने बनाया
मोनू - मिस्त्री ने
टीचर - किसने बनवाया
मोनू - ठेकेदार ने बनवाया होगा...
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की-मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक-मैडम इंजन में ऑइल नहीं है।
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की-अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़...
टिंकू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस-बाहर निकल साले
टिंकू -माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
टिंकू - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...
आगे पढ़ें
हंसना हम सभी के लिए फायदेमंद भी होता है। जब हम खुल कर हँसते हैं तो हमारा स्वास्थ सही रहता है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हमें नींद भी अच्छी आती है। चुटकुले हंसने में अहम भूमिका निभाते हैं।