Home Omg Oh Teri Ki 25 Lac Kilo Dust Have Been Washed Out From Red Fort

लाल किले पर जमा थी 100 सालों से गंदगी, सफाई में निकली 25 लाख किलो मिट्टी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 01 Jun 2018 11:37 AM IST
विज्ञापन
Lal Kila Red Fort
Lal Kila Red Fort
विज्ञापन

विस्तार

अभी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था कि लाल किले को किसी प्राइवेट कंपनी वालों को बेच दिया गया है। सरकार की एडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम के तहत डालमिया ग्रुप ने लाल किले की जिम्मेदारी ली थी। सरकार की बड़ी आलोचना हुई, सोशल मीडिया पर न खत्म होने वाले लंबे लंबे स्टेटस लिखे गए। ऐसा लगा कि प्राइवेट कंपनी वाले लाल किले को तुड़वा कर वहां 2बीएचके और 3बीएचके फ्लैट निकाल देंगे। 

लोगों को पता ही नहीं था कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पिछले 5 महीने से लाल किले की सफाई में जुटा हुआ था। लोग वहां झाड़ू पोछ लेकर पहुंचे तो देखा कि 2 मीटर ऊंची मिट्टी की परतें जमी हुई हैं। फिर बड़ी बड़ी मशीनों को बुलाना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अगर इसे साफ नहीं किया जाता तो किले का एक हिस्सा धूल के बोझ से ही गिर जाता। 

लाल किले के मेन इंट्रेस को लाहौरी गेट कहते हैं। लाहौरी गेट की छत पर आज से करीब 100 साल पहले अंग्रेजों ने चांदनी चौक पर नजर रखने के लिए मिट्टी का ढेर लगाया गया था। तब से लेकर आजतक इसकी सफाई नहीं कराई गई थी।  गेट के दोनों तरफ से करीब 25 लाख किलो मिट्टी को हटाया गया है, अब इन  दीवारों के आस पास सैंड स्टोन लगाए जाएंगे ताकि दीवार की नमी को बरकरार रखा जा सके।  

लाल किले की प्राचीर से हर साल देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देते हैं। अधिकारियों ने बताया कि वहां भी इतनी गंदगी थी कि अगर साफ सफाई नहीं की जाती तो आने वाले कुछ दिनों में ये हिस्सा भी गिर सकता था। 

जरा सोचिए, क्या स्थिति है हमारे देश की। जिन इमारतों का बखान करते हुए हम इतराते हैं, उनकी ये हालत है जबकि हर देश के प्रधानमंत्री का चक्कर वहां लगता है। उन इमारतों का क्या हाल होगा जहां सिर्फ सैलानी मौज मस्ती के लिए जाते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree