Home Omg Oh Teri Ki Know About World S Coldest Village Oymyakon

ये है असली ग्लोबल वार्मिंग, दो हफ्ते में 100 डिग्री बदल गया इस गांव का तापमान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 02 Feb 2018 02:40 PM IST
विज्ञापन
Know about world's coldest village Oymyakon
विज्ञापन

विस्तार

मौसम में बदलाव यानि ग्लोबल वार्मिंग का शोर हर तरफ मचा है, यही कारण है कि तापमान में दो चार डिग्री भी बदलाव होता है तो लोगों के होश फाख्ता होने लगते हैं, सोचिए अगर यह बदलाव 100 डिग्री का हो और वो भी मात्र दो हफ्ते में, तो क्या कहेंगे? जी हां रूस के एक गांव में यही करिश्मा हुआ है। जहां मात्र दो हफ्ते में ही तापमान सीधे 105 डिग्री उछल गया। यकीन नहीं होता तो ये खबर ध्यान से पढ़ लीजिए।

ये गांव है सर्बिया का, दुनिया के सबसे ठंडे गांव कहे जाने वाले ओइमाकॉन में इस महीने की शुरुआत में तापमान -88 डिग्री फारेनहाइट था। इतनी ठंडी पड़ी की लोगों की आंखों की पलकें जम गईं, लेकिन मंगलवार को ओइमाकॉन में तापमान 17 डिग्री फारेनहाइड रिकार्ड हुआ। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी सर्बिया में उच्च दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओइमाकॉन में गर्म हवाओं का तूफान सा आया है, जिसके चलते तापमान में 100 डिग्री से ज्यादा का यह इजाफा हुआ है। विज्ञान पत्रिका मैशबल के साइंस एडिटर एंड्रू फ्रीडमैन के मुताबिक ये हवाएं दैत्य की तरह पहुंचीं और पूरे इलाके का तापमान बढ़ा दिया। इस उच्च दबाव के चलते विशाल क्षेत्र में तापमान सामान्य से 50 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं कई जगहों पर यह अंतर 100 डिग्री से आगे निकल गया। 

रूस में स्थित आइमाकॉन धरती का सबसे ठंडा इलाका है, जहां स्थायी तौर पर इंसान रहते हैं। यहां पूरे जनवरी भर ठंड से शीतदंश का खतरा था और कारें रुकी होने के बावजूद चलाना मजबूरी बन गया था, वरना वे जम जातीं। ओइमाकॉन से 869 किलोमीटर दूर स्थिति ओमोलोन के हालात भी ज्यादा जुदा नहीं हैं। 

यह भी दुनिया की सबसे ठंडी इंसानी बस्ती में से एक है। ओइमाकॉन में 500 और ओमोलोन में 800 लोग रहते हैं।  ओमोलोन में सोमवार को अब तक का जनवरी का सबसे गर्म तापमान 38.4 डिग्री फारेनहाइट रिकार्ड हुआ। यह तापमान ज्यादा नहीं है, लेकिन याद रहे कि यहां साल के इस वक्त तापमान -26 होता है। उधर, ओइमाकॉन में मंगलवार का तापमान 17 डिग्री रिकार्ड हुआ। यह ओमोलोन जितना गर्म नहीं है, लेकिन सामान्यत: इन दिनों में यहां तापमान -40 डिग्री रहता है। यानी दिन 60 डिग्री ज्यादा गर्म रहा। 

अमेरिका के मौसम विज्ञानी बाब हेनसन ने बताया कि रूस के ओमोलोन में सोमवार को तापमान 38.4 फारेनहाइट रहा है। हर साल इस वक्त यहां तापमान -25.6 फारेनहाइट रहता है। 64 डिग्री फारेनहाइट तापमान बढ़ना सामान्य बात नहीं है। इस इलाके में यह जनवरी का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree