Home Omg Oh Teri Ki Woman Hair Cutting Trend Is Viral On Social Media Its Mysterious

आखिर 'चोटी' के पीछे क्या है? खबर हो रही वायरल!

Updated Wed, 02 Aug 2017 01:53 PM IST
विज्ञापन
woman hair cutting trend is viral on social media its mysterious
- फोटो : youtube
विज्ञापन

विस्तार

मंदिर के बाहर 'चप्पल चोर', ट्रेन और पब्लिक में 'पॉकेट चोर', और इन सभी चोरों का बाप निकला 'चोटी चोर'। लड़की के सिर पर 'बाल न भयो बवाल हो गयो'! देश के बड़े बड़े राज्यों में आजकल चोटी चोर घूम रहा है, जो सिर्फ लड़कियों के ही नहीं 60 साल की बुजुर्ग औरतों के भी सिर से चोटियां पलक झपकते गायब कर देता है। आखिर किस 'बंगाली बाबा' से जादू और टोटके सीख कर औरतों की चोटियां गायब करता है ये चोर? पकड़ना तो दूर पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पा रही! 

खबर सुनने में आ रही है कि राज्य में 'चोटी चोर' की दहशत की चपेट में कई लोग हैं। रात-रात भर घर के बाहर लोग डंडे हाथ में लेकर पहरा दे रहे हैं। लड़कियां अपने सिर पर कपड़े बाध कर सो रही हैं। ये चोर केवल छोटे इलाके की औरतों को निशाना बना रहे हैं। घर के बाहर नींबू और नीम की पत्तियां लटकाकर सो रहे हैं। राजस्थान, हरियाणा और अब तो दिल्ली में भी ये चोटी चोर घूम रहे हैं। 

एक दो नहीं बल्कि कई महिलाएं चोटी चोर का शिकार हो चुकी हैं। खबर के मुताबिक गुड़गांव की एक महिला सोमवार रात दो बजे टीवी देख रही थी। अचानक उसका दम घुटने लगा। उसे लगा कि कोई उसका गला दबा रहा है। शोर मचाने पर पास के कमरे में सो रहे बेटे-बहु दौड़कर आए।

परिजनों ने देखा कि महिला की चोटी के बाल बिस्तर के पास कटे हुए पड़े थे। परिजनों ने बताया कि इस घटना से सुनीता की घबराहट बढ़ गई। मौके पर ही बेहोश हो गई। बदहवास हालत में महिला को अस्पताल लाया गया.... 

गहने, रुपए, महंगे सामान चुराने की बजाए ये चोर घर में घुसकर मात्र चोटी काट कर ले जा रहे हैं। इस बात से लग रहा है कि पेशे से तो ये 'चोर' हैं लेकिन हैं 'ईमानदार'। लेकिन सवाल ये है कि आखिर चोटी के पीछे क्या है? पुलिस से लेकर हर आदमी अब चोटी चोर की गुत्थी में सुलझाने में लगा हुआ है। लड़कियों की चोटी काट कर ये चोर करता क्या है? 
 
ये चोर सही में चोटी चोर है या सिर्फ एक अफवाह, इसका खुलासा हो तो नहीं पाया है। ये चोर सिर्फ बाल काटने आता है और मक्खी बन कर उड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल रही है। जितनी तेजी से फैल रही है उतनी ही तेजी से औरतों की चोटीयां गायब हो रही हैं। 

राम जानें चोटी चोर का सच! लेकिन इस चोटी चोर की तरह पहले भी ऐसी कई चीजें लोगों की नींदे उड़ा चुकी हैं। 'मुंह नुचवा' तो याद ही होगा! 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree