काचा बादाम गाने का क्रेज लोगों में अभी भी बरकरार है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि इस गाने ने दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लोग जमकर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। इस गाने को गाने वाले बंगाली मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर भी रातों-रात पॉपुलर हो गए हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि अब पाकिस्तान में भी वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में अब एक पाकिस्तानी कलाकार ने कच्चा बादाम गाने का 'रमजान वर्जन' गाया है, लेकिन ये गाना लोगों को इतना पसंद नहीं आ रहा है।
जिस तरह काचा बादाम गाने ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं, इसी तरह इस पाकिस्तानी कलाकार ने भी रमजान वर्जन बनाकर भुबन बड्याकर की तरह पॉपुलैरिटी बटोरनी चाही, लेकिन उनका ये दाव उनपर ही भारी पड़ गया। काचा बादाम का रमजान वर्जन सॉन्ग सुनकर पाकिस्तानी कलाकार को लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कच्चा बादाम का 'रमजान' वर्जन
दरअसल, कच्चा बादाम के रीमिक्स वर्जन को पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी (Yasir Soharwardi) ने गाया है। इस गाने को यासिर सोहरवर्दी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इतना ही नहीं यासिर के अलावा इस गाने में बिल्लियां और पक्षी भी धुन बजाते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कच्चा बादाम के इस रमजान वर्जन को भले ही बहुत मन से और उम्मीदों के साथ गाया हो, लेकिन इंटरनेट पर लोगों को ये गाना रत्ती भर भी पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि लोग इस गाने की तारीफ करने की बजाए इसकी खिचाई कर रहे हैं।
गाना सुनने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया इन दिनों ऐसे कई ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग इस गाने की वीडियो शेयर करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं। देखें वीडियो-
गाने का शीर्षक है 'रोजा रखूंगा'
इस गाने का शीर्षक 'रोजा रखूंगा' है। ज्यादातर लोगों ने गाने में जानवरों की आवाज के लिए यासिर का मजाक उड़ाया है। दरअसल, यासिर सोहरवर्दी कराची में पैदा हुए हैं, जो पाकिस्तान में एक मशहूर यूट्यूबर के रूप में जाने जाते हैं।
आगे पढ़ें
कच्चा बादाम के रीमिक्स वर्जन को पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी (Yasir Soharwardi) ने गाया है। इस गाने को यासिर सोहरवर्दी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।