Home›Omg›
Two Wild Animals Entered In A Village Then Villagers Affered
Viral News: गांव में घुस आए दो जंगली जानवर, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: राजेश मिश्रा
Updated Fri, 21 Jan 2022 08:01 PM IST
गांव में घुस आए दो जंगली जानवर
- फोटो : Twitter/@manasbehera07
विस्तार
जब जंगली जानवर किसी रिहायशी इलाके में घुस जाते हैं तो आस-पास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला था। जहां एक तेंदुआ एक मोहल्ले में घुस आया जिससे वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए थे। अब ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है ओडिशा से जहां दो जंगली भालू एक गांव में घुस आए। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लाक के बुर्जा गांव की है। जहां एक भालू और उसका बच्चा भोजन की तलाश में गांव में घुस आए। बताया जाता है कि ये गांव जंगल के बेहद करीब है जिससे जंगली जानवर हमेशा गांव में घुस आते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जानवरों को जब भूख लगती है तो वे गांव में आ जाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते भालू पर भौंक रहे हैं और गांव वाले इन्हें आग से डरा रहे हैं।
ओडिशा के नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के एक गांव में भालू को घूमते हुए देखा गया है। जंगली जानवरों के गांव में घुस आने के बाद गांव वाले काफी डरे हुए हैं। ये गांव शहर मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। गांव में जंगली जानवरों का घुस आना अब आम बात हो चुकी है।
विज्ञापन
गनीमत की बात ये रही कि भालू बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पास के मुर्तुमा वन रेंज में वापस लौट गए। भालुओं का जंगल से निकलकर गांव में घुस आने का ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।
गांव के कुछ युवाओं ने भालुओं को भगाने के लिए हिम्मत दिखाई और भगाने की कोशिश करने लगे। गांव वाले चिल्लाने लगे और उनके पीछे आग की मशाल लेकर पीछे-पीछे भागने लगे जिससे भालू डरकर वापस जंगल की तरफ भाग गए। इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जब भालू वापस जंगल में चले गए तो गांव वालों ने राहत की सांस ली। जंगल के नजदीक होने से इस गांव में जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।