Home Omg Viral Video Of Mg Motors Pulling By Donkey

चीनी कंपनी की गाड़ी हुई खराब तो मालिक ने गधे से खिंचवाई, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 17 Dec 2019 04:25 PM IST
विज्ञापन
mg motor
mg motor - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी चीजे हमारे सामने आ जाती है जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक गधा एमजी मोटर की एसयूवी को खींचता नजर आ रहा था। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहक पर ब्रांड इमेज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।   

चीन के ऑटोमोबाइल ग्रुप SIAC मोटर कार्पोरेशन के अधिगृहण वाली कंपनी मॉरिस गैराजेज MG Motor इंडिया अपने एक ग्राहक से बेहद नाराज है। ग्राहक ने एमजी मोटर की एसयूवी MG Hector की एक जानवर के साथ वीडियो पोस्ट की है, जिसके बाद एमजी मोटर ने ग्राहक को कंपनी को बदनाम करने के चलते कार्रवाई की चेतावनी दी है।
दरअसल राजस्थान के एक शख्स ने बड़े शौक से MG Hector खरीदी। वहीं उसे गाड़ी के क्लच में कुछ दिक्कत पेश आ रही थी। उस ग्राहक ने कंपनी के डीलर से संपर्क किया, लेकिन उसकी शिकायत का कोई हल नहीं निकला और उसके साथ बदतमीजी की गई।

जिसके बाद ग्राहक ने फैसला किया कि एमजी हेक्टर को गधे से खिंचवाया जाए। ग्राहक ने बकायदा डीलरशिप के सामने हेक्टर को गधे से खिंचवाया और उसकी वीडियो भी बनवाई। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अरुण पंवार के यूट्यूब चैनल पर इसे सबसे पहले पोस्ट किया गया।

यह घटना तीन दिसंबर की है, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी के संज्ञान में यह बात आई। फेसबुक पर एमजी हेक्टर क्लब इंडिया के एक सदस्य हेमकांत जैन ने कंपनी को इस बारे में जानकारी दी। एमजी हेक्टर ने ग्राहक के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि हेक्टर ने मालिक ने अपना निजी स्वार्थ दिखाया है, और ब्रांड के ‘कस्टमर फर्स्ट’ अप्रोच का अनुचित तरीके से लाभ उठाया है।
 
एमजी इंडिया का कहना है कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का पुरजोर तरीके से खंडन करती है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह वाहन मालिक के खिलाफ जरूरी कार्रवाई भी करेगी, क्योंकि उसे उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree