Home Omg Water Tornado Seen In Telangana Wonderful View Of Nature Video Went Viral On Social Media

Water Tornado: तेलंगाना में दिखा प्रकृति का अद्भुत नजारा, आसमान में जाता दिखा नदी का पानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 06 Sep 2022 03:22 PM IST
विज्ञापन
telangana
telangana - फोटो : twitter/jsuryareddy
विज्ञापन

विस्तार

Water Tornado: इंसान भले ही कितना भी आगे चला जाए, अपने विज्ञान के दम पर वह अपने लिए लाख सुविधाओं का निर्माण कर ले, लेकिन कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती। इंसान वैसे भी पर्यावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि जब प्रकृति अपना रूप दिखाती है, तो किसी को नहीं बख्शती है। इस तरह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, इन दिनों भी प्रकृति का एक अद्भुत नजारा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा के तेज बहाव से पानी उठकर आसमान में जाने रहा है, जो देखने में काफी हैरतअंगेज है। ये वीडियो 4 सितंबर 2022 यानी रविवार का है। दरअसल, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बहती मंजीरा नदी से पानी गोल घूमते हुए अचानक तेजी से बादलों की ओर जाने  लगा।
 
दरअसल, नदी का पानी हवाई बवंडर में फंस गया, जिससे वह हवा के तेज बहाव से उठकर आसमान में तक पहुंच गया। असल में इस प्रक्रिया को जल बवंडर (वाटर टोर्नाडो) कहते हैं। इसके अलावा इसे वाटर स्पाउट भी कहा जाता है। ऐसा नजारा बेहद कम ही देखने को मिलता है। 
 
इससे पहले हाल ही में अमेरिका के कुछ राज्यों में भी लोगों ने ये नजारा देखा था। दरअसल, ये प्रक्रिया तब होती है, जब किसी इलाके में घने बादल छाए हों और चारों तरफ से तेज हवाएं आती है और एक जगह आकर मिलती हैं। ऐसे में वहां एक बवंडर बन जाता है।
देखें वीडियो-
 
जब ये बवंडर जमीन पर होता तो इसे टॉरनेडो कहा जाता है। वहीं ये किसी नदी या समुद्र के ऊपर बनता है तो उसे जल स्तंभ के नाम से पुकारा जाता है। ये नजारा बेहद अद्भुत व की बार डरावना भी होता है। 
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
बता दें, ये वीडियो ट्विटर पर suryareddy नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक कई सारे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree