Home Bollywood Indian Film Industry Has Made So Many Guinness World Records

आपको पता है इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के नाम ढेर सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 11 Nov 2016 03:10 PM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड के वर्ल्ड रिकॉर्ड
बॉलीवुड के वर्ल्ड रिकॉर्ड - फोटो : Quartz, videograb, Scotiabank Toronto Waterfront Marathon
विज्ञापन

विस्तार


फ़िल्में देखने का शौक लगभग सभी को होता है और हर व्यक्ति अलग-अलग जॉनर की फ़िल्में भाती हैं। अच्छा आपको पता है कि हर वर्ष भारत में कुल कितनी फ़िल्में बनती हैं? शायद नहीं पता होगा। आप इस इंडस्ट्री को और कितना जानते हैं? 

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके बारे में जानने के बाद ही आपको ये एहसास होगा कि यहां कितने बड़े पैमाने पर काम होता है। आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड और दूसरी फ़िल्मों ने किस बात के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

 

कुमार सानू ने 2013 में एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड कर अपना नाम गिनीज़ बुक में दर्ज करा लिया।

 
ये ऐसा परिवार है जिसके सबसे ज़्यादा सदस्य (28) एक फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कपूर खानदान के नाम ये रिकॉर्ड 1999 से है और अब तक इसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

 
बाहुबली के नाम दुनिया का सबसे बड़ा मूवी पोस्टर है। ये 50 000 स्क्वायर फ़ीट से भी बड़ा बनाया गया था और ऐसा करके इसने बॉस फ़िल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था। उम्मीद है अब ये अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा।

 

भारत में हर साल 800 से 1000 फ़िल्में बनती हैं और ये आंकड़ा हॉलीवुड का दोगुना है। इससे ही ये ज़ाहिर हो जाता है कि भारत में फ़िल्मों का कारोबार कितना बड़ा है।

 
अशोक कुमार न केवल अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं बल्कि इनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इन्होंने लगातार 63 सालों तक फ़िल्मों और टीवी में काम किया।

 
ललिता पवार ने 12 साल की उम्र से फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और इन्होंने 70 सालों के अपने करियर में 700 से ऊपर फ़िल्में की हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना आज के समय में नामुमकिन लगता है।

 
पी. जयराज ने 1929 से फ़िल्मों में काम करने की शुरुआत की थी और इनका करियर भी 70 सालों तक चला।

 
इस फ़िल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई करने के लिए इस किताब में अपना नाम दर्ज कराया है। जनवरी 1015 तक इसने पूरी दुनिया में 6.22 बिलियन की कमाई की थी।

 
इस फ़िल्म ने अब तक के सबसे ज़्यादा अवार्ड जीते हैं, पूरे 92।

 
साल 2011 में आशा भोसले ने दुनिया में सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड किये जाने के लिए इस किताब में अपना नाम दर्ज कराया। इन्होंने 11000 से ऊपर सोलो, डुएट और कोरस गाए हैं। इन्होंने 20 से ऊपर भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किये हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree