Home Featured Camphor Benefits In Hindi Know The Benefits Of Burning Camphor During Worship

Camphor Benefits: पूजन के दौरान कपूर जलाने से मिलते हैं क्या फायदे? जानिए इसका महत्व

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 25 Nov 2022 11:17 AM IST
विज्ञापन
Camphor
Camphor - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Camphor Benefits In Hindi: हिन्दू धर्म के अनुसार घर में पूजा के साथ कपूर के इस्तेमाल को बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि पूजा के समय कपूर जलाया जाए तो इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं। इससे घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। दरअसल, कपूर जलाने से निकलने वाला धुएं से घर का वातावरण शुद्ध रहता है। साथ ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है और सभी नकारात्मक ऊर्जाओं का ह्रास होता है। इतना ही नहीं कपूर जलाने से घर से कीट पतंग भी दूर रहते हैं। कपूर के धुएं में सुगंध मौजूद होती है जो आपको अच्छा फील कराती है। मान्यता है कि यदि पूजा के समय, हवन में या फिर आरती में कपूर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो पूजा अधूरा रहता है और हमें पूजा का फल भी नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं पूजन के दौरान कपूर जलाना शुभ क्यों माना जाता है और इसे जलाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं। 

पूजा में क्यों जलाया जाता है कपूर

किसी भी पूजा-पाठ, हवन या यज्ञ में कपूर को बहुत महत्व दिया गया है। इसे जलाने से आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं। दरअसल, कपूर सकारात्मकता और शांति का प्रतीक होता है, साथ ही घर की सभी नकारात्मकता को दूर करने का काम करता है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कपूर का उपयोग देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भी किया जाता है। कपूर जलना सर्वशक्तिमान के साथ एकता का प्रतीक भी माना जाता है। ज्योतिष में मान्यता है कि जिस प्रकार कपूर जलाने से इसके पीछे कोई राख या अवशेष नहीं बचता है, उसी प्रकार इसे पूजन के दौरान जलाने से व्यक्ति का अहंकार भी पूरी तरह जल जाता है और कुछ भी शेष नहीं बचता है।

कपूर जलाने के वैज्ञानिक कारण 
पूजा के दौरान कपूर जलाने से आस-पास की हवा शुद्ध हो जाती है, जिससे एक सुख और स्वस्थ जीवन बिताने में मदद मिलती है। जलते हुए कपूर की तेज सुगंध बैक्टीरिया और वायरस को मारने का काम करती है, जो बदले में हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध भी करती है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree