Home Fun Viral Rio Paralympics M Thangavelu Clinches Gold Varun S Bhati Bronze In High Jump

रियो से इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, एक ही दिन में दो मेडल, एक गोल्ड और एक ब्रोंज! 'साब्बास'!

Updated Sat, 10 Sep 2016 12:16 PM IST
विज्ञापन
mariyappan-thangavelu-varun-bhati
mariyappan-thangavelu-varun-bhati
विज्ञापन

विस्तार

रियो से इंडिया के लिए खुशखबरियां आनी अभी बाकी है। वो सफर से साक्षी मालिक के ब्रोंज मेडल के साथ शुरू हुआ था। फिर पीवी सिंधु के सिल्वर के साथ थोड़ी देर ठहरा। लेकिन रुका नहीं।

अब वहीं रियो में ही पैरालम्पिक्स चल रहे हैं। इसी में शुक्रवार को इंडिया का खाता खुल गया। और एक साथ दो मेडल हाथ आए। एक गोल्ड और एक ब्रोंज। सबसे मस्त बता कि दोनों ही मेडल एक ही गेम से मिले हैं। टी-42 हाई जंप में। गोल्ड मेडल मिला है मरियप्पन थान्गावेलु को और ब्रोंज मिला है वरुण भांटी को।

[caption id="attachment_32425" align="alignnone" width="670"] source ?[/caption]

ये पैरालम्पिक्स क्या होता है...?

पैरालम्पिक्स, ओलंपिक की ही तरह खेल प्रतियोगिता है। जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। लेकिन ये ओलंपिक दिव्यांग लोगों के लिए आयोजित की जाती है। या आम भाषा में कहें तो स्पेशली एबल्ड लोगों के लिए। ओलंपिक के दौरान जिस तरह पूरी मीडिया पगलाई हुई थी। पैरालम्पिक्स के लिए आपको उतनी पगलाई नहीं दिख रही होगी। लेकिन इन खिलाड़ियों के मेहनत के किस्से अगर आप सुनेंगे तो आप की आंखें फटी रह जाएगी।
[caption id="attachment_32427" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

ये हाईजंप टी-42 केटेगरी क्या होता है...?

ऊपर मैंने टी-42 हाई जम्प केटेगरी का जिक्र किया है। होता ये है कि पैरालम्पिक्स खेलों में हर खेल में खिलाड़ी कौन से अंग से दिव्यांग है। उसकी एक केटेगरी बनाई जाती है। केटेगरी में जैसे मान लें कोई पैरों से दिव्यांग है तो कोई कमर के ऊपर से। तो ऐसे ही अलग-अलग केटेगरी बनाई जाती है। ये टी-42 भी उन्हीं में से एक केटेगरी है। जो ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं उनके घुटनों के ऊपर के अंग की जो दिक्कत है। उसकी केटेगरी है।

अभी तक क्या हाल है पैरालम्पिक्स में...?

मारियप्पन थन्गावेल्लू अभी मात्र 20 साल के हैं। और उन्होंने 1।86 मीटर का हाई जम्प लिया। और इसके साथ ही इंडिया के पहले ऐसे एथलीट हो गए जिन्होंने पैरालम्पिक्स खेलों में हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीता है। ये इंडिया का तीसरा गोल्ड मेडल है, इन खेलों में। इससे पहले 1972 में मुरलीकांत पेटकर को गोल्ड मिला था, स्विमिंग के लिए। देवेंद्र झाझरिया को भाला फेंक में 2004 में गोल्ड मेडल मिला था।
[caption id="attachment_32426" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]
वरुण भांटी को ब्रोंज मिला है। इनको भी हाई जंप के लिए ही मेडल दिया गया। वरुण ने 1।83 मीटर की हाई जंप रिकॉर्ड कराई। और इनको ब्रोंज मिला। सिल्वर लेने से जरा सा के लिए चूके। इन दो मेडल के साथ इंडिया के अब तक दस मेडल हो चुके हैं, पैरालम्पिक्स खेलों में।

अब आगे जो और भी खेल बचे हैं। उनमें क्या होता है। वो देखने की बात है। हो सकता है मेडल और भी आएं। लेकिन एक और चीज़ है जो कि देखने को बचा हुआ है। इन खिलाड़ियों को गोल्ड और ब्रोंज और सिल्वर जीतने के बाद कौन-कौन सी सरकारें इनाम की घोषणा करती है। या फिर ये ऐसे ही गुमनाम खेलते रहेंगे और मेडल लाते रहेंगे।

पढ़ते रहिए Firkee.in हर जरूरी खबर पर नज़र।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree